न्यू ईयर 2023: नए साल में ऐसे करें भगवान सूर्य की पूजा, पूरे वर्ष घर में रहेगी खुशियां

कोलकाताः नये साल का आगाज हो गया है। नए साल की पहली तारीख को सूर्य की पहली किरण के साथ आपके जीवन में नया उत्साह और उमंग होगा। ऐसे में यदि आप पूरे विधि-विधान के साथ सूर्य देव की पूजा अर्चना करते हैं तो सालभर आपके और परिवार के लिए खुशियों से भरा होगा। नए साल के पहले दिन सूर्य पूजा का महत्व इसलिए भी हैं क्योंकि साल 2023 की शुरुआत रविवार से हो रही है। रविवार का दिन और रविवार की पूजा का संबंध भगवान सूर्य से होता है।

ऐसे करें भगवान सूर्य की पूजा
– सूर्यदेव की पूजा के लिए तांबे के पात्र का ही प्रयोग करें।
– तांबे के लोटे में लाल चंदन, अक्षत और लाल फूल डालकर अर्घ्य दें और घी का दीपक भी जलाएं।
– भगवान को जल देते समय ही जल की धारा से सूर्य देव के दर्शन करना शुभ होता है। वैज्ञानिक दृष्टि से भी यह स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है।
– सूर्य देव को अर्घ्य देने के बाद ‘ऊँ सूर्याय नम:’ मंत्र का जाप कर प्रणाम करें।
– सूर्य देव को अर्घ्य देते समय अपनी दोनों भुजाओं को इतना ऊपर उठाएं कि जल की धारा में सूर्य का प्रतिबिंब दिखाई पड़े।
सूर्य पूजा के दौरान इन मंत्रों का करें जापसूर्य देव की पूजा में के दौरान जिन मंत्रों का जाप करना उचित होता है वे इस प्रकार हैं –
– ओम सूर्याय नमः
– ओम भास्कराय नम:
– ओम आदित्याय नमः
– ओम दिनकराय नमः
– ओम दिवाकराय नमः
– ओम खखोल्काय स्वाहा
इन चीजों का दान भी करें
– तांबा
– पीले या लाल वस्त्र
– गेहूं
– गुड़
– माणिक्य रत्न
– लाल चंदन
उगते सूर्य को अर्घ्य देने का महत्व
हिंदू धर्म में उगते सूर्य को अर्घ्य देने का विशेष महत्व होता है। ऐसा करने से जीवन में उन्नति होती है। सप्ताह में रविवार के दिन सूर्यदेव की विशेष पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं तो सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। सूर्य देव की पूजा से स्वास्थ्य, सुख, पद, यश, सफलता और प्रसिद्धि की प्राप्ति होती है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

माता रानी हर अधूरी इच्छा जल्द करेंगी पूरी! नवरात्रि के पहले दिन करें मां शैलपुत्री की पूजा

कोलकाता : नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा विधि-विधान के साथ की जाती है। मां का वाहन वृषभ है। मां शैलपुत्री को हिमालयराज आगे पढ़ें »

एसएससी मामले में अब अयन शील की करीबी को ईडी ने बुलाया

मॉडल दोस्त हैं कमरहट्टी नगरपालिका में सिविल इंजीनियर अयन के यहां छापामारी में कार के दस्तावेज व करोड़ों के लेनदेन के सबूत मिले सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : एसएससी आगे पढ़ें »

ऊपर