सर्दियों में फटे होंठों से छुटकारा दिला सकता है पुदीना

कोलकाता : पुदीना एक ऐसा पौधा है जोकि ताजगी से भरपूर होता है। इसलिए पुदीने से तैयार चीजें आपको बहुत ही रिफ्रेशिंग फील कराती हैं। पुदीने से आमतौर पर लोग चटनी बनाकर खाना पसंद करते हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो पुदीने को स्किन केयर में भी शामिल कर सकते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए पुदीना लिप बाम बनाने की विधि लेकर आए हैं। सर्दियों के मौसम में आपके होंठ बहुत रुखे और फटे-फटे नजर आते हैं। ऐसे में पुदीना लिप बाम के उपयोग से आपके लिप्स सोफ्ट और शाइनी बनाने में मदद मिलती है, तो चलिए जानते हैं पुदीना लिप बाम कैसे बनाएं…..
पुदानी लिप बाम बनाने की आवश्यक सामग्री-
पुदीने के कुछ पत्ते
रोज़ वाटर आधा टीस्पून
बीवैक्स एक टीस्पून
बादाम का तेल एक छोटा चम्मच
विटामिन ई कैप्सूल एक
पुदीना लिप बाम कैसे बनाएं?
पुदीना लिप बाम बनाने के लिए आप सबसे पहले पुदीने के पत्ते लें। फिर आप इनको तोड़कर अच्छी तरह से धो लें। इसके बाद आप एक मिक्सर जार में पुदीने के पत्ते डालें। फिर आप इसमें गुलाब जल डालें और अच्छी तरह पीस लें। इसके बाद आप इस मिक्सर को अच्छी तरह से छानकर एक बर्तन में रख लें। फिर आप एक बर्तन में बीवैक्स डालें और बहुत कम आंच पर पिघला लें। इसके बाद जब ये पिघल जाए तो आप इसको आंच से उतार लें। फिर आप इसमें बादाम का तेल और विटामिन-ई कैप्सूल को पंचर करके डालें। इसके बाद आप इसमें पुदीने का तैयार रस डालें। फिर आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें।इसके बाद आप तैयार मिक्चर को एक छोटे कांच के कंटेनर में भरकर स्टोर कर लें। अब आपका पुदीना लिप बाम बनकर तैयार हो चुका है। फिर आप इसको फ्रिज में स्टोर करके रोजाना इस्तेमाल करें।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

रिसड़ा में धूमधाम से हुआ भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन

रिसड़ा : रिसड़ा विद्यापीठ एलुमनी वेलफेयर एसोसिएशन एवं राष्ट्रीय कवि संगम के संयुक्त तत्वावधान में महादेवी वर्मा के जन्मदिन पर रिसड़ा विद्यापीठ प्रांगण में कवि आगे पढ़ें »

मेट्रो लाइन पर तेज आवाज ! छुट्टी के दिन सेवाएं बाधित, यात्री परेशान

कोलकाता : रविवार को मेट्रो सेवाएं बाधित रहीं। शोभाबाजार से श्यामबाजार जाने के दौरान एक ट्रेन के चालक ने लाइन पर तेज आवाज सुनी। तब आगे पढ़ें »

ऊपर