
जमशेदपुरः जमशेदपुर के टाटा स्टील के प्लांट के अंदर जोरदार धमाका हुआ है। धमाके के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल है। प्लांट में आग लगने और गैस रिसाव होने के बाद कर्मचारियों को तत्काल सुरक्षित बाहर निकाला गया। आग इतनी तेज थी कि बुझाने के लिए और आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों को बुलाना पड़ा। यह घटना सुबह दस बजकर 20 मिनट की बताई जा रही है। घटना आईएमएमएम कोक प्लांट के बैटरी नंबर 6 और 7 में हुई है। कोक प्लांट में हुए हादसे में 3 लोग घायल हो गए हैं। टीएमएच अस्पताल में सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है।