
कहा : हम उन्हें हटा रहे है
कोलकाता : राजीव बनर्जी के इस्तीफे को राज्य सरकार ने नामंजूर कर उसे नियमों के विरुद्ध बताया। इस बात की जानकारी राज्यपाल जगदीप धनखड़ को देते हुए राज्य सरकार की ओर से बताया गया है कि राजीव ने खुद जाकर राज्यपाल को इस्तीफा दिया जबकि नियम के अनुसार सरकार को यह इस्तीफा राज्यपाल को देना होता है। इसी वजह से इस इस्तीफे को नामंजूर किया जा रहा है तथा राजीव को उनके मंत्रिपद से हटाया जा रहा है। राजीव वन विभाग के मंत्री थे जिसका दायित्व अब ममत बनर्जी ने खुद लिया है।