
बिहार : बिहार की सियासत में बड़े उलटफेर के आसार दिखाई पड़ रहे हैं। भाजपा-जदयू में चल रही खींचातानी से गठबंधन सरकार पर आंच आता दिख रहा है। आज जदयू ने अपने सभी सांसदों और विधायकों की बैठक बुलाई है। यह बैठक राजधानी पटना में होगी। आसार हैं कि इस बैठक में जयदू कोई बड़ी फैसला ले सकती है। आज शाम चार बजे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। सूत्र यह भी बताते हैं कि 10 से 12 तारीख के बीच तेजस्वी यादव ने भी अपने सभी विधायकों को पटना में ही रहने के निर्देश दिए हैं।