
बीड : महाराष्ट्र के बीड में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा होने का मामला सामने आया है। यहां एक एसयूवी के सड़क पर खड़े ट्रक से टकराने से एक बच्चे सहित कम से कम सात लोगों की मौत हो गई जबकि, अन्य तीन लोग घायल हो गए। पटोदा पुलिस थाने के सहायक निरीक्षक ए पठान ने बताया कि मृतकों में दो महिलाएं भी हैं। उन्होंने बताया कि घटना सुबह करीब 10 बजे हुई जब एसयूवी के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था, जिसके बाद वाहन पटोदा तहसील के मंजूरसुबा मार्ग पर खड़े एक ट्रक से जा टकराया।
सभी मृतक एक ही गांव के रहनेवाले
अधिकारी ने कहा, ‘‘ हादसे में सात लेगों की जान चली गई और अन्य तीन घायल हुए हैं।’’ उन्होंने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों ने घायलों को बीड के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सात लोगों को मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि सभी मृतक बीड के वैदकिनी गांव के रहने वाले थे। हादसे के समय एसयूवी में चालक सहित करीब 12 लोग सवार थे।
मृतकों में तीन की पहचान हुई
अधिकारी ने बताया कि मृतकों में से तीन की पहचान वैजनाथ ज्ञानोबा तंदले, बालू पंडरीनाथ मुंडे और केसरबाई बंसी मुंडे के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि हादसे में जो घायल हुए हैं उनका सरकारी अस्पताल में इलाज जारी है।