महाराष्ट्र : बालासाहेब थोराट बोले-डिप्टी सीएम को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ

balasaheb

मुबंई : महाराष्ट्र में में कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना के सरकार गठन की तैयारी शुरु हाे चुकी है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके बाद मंत्री और अन्य महत्वपूर्ण पदाें पर भी निर्णय लिया जाएगा। आज विधानसभा में विधायकों का शपथ ग्रहण हाे रहा हैं। मुख्यमंत्री पद के लिए चुने गए उम्मीदवार उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी से मुलाकात की है। मालूम हो कि मंगलवार को कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना ने होटल ट्राइडेंट में अपनी बैठक बुलाई थी जिसमें सभी ने उद्धव ठाकरे को अपना नेता चुना।

बालासाहेब थारोट ने कही यह बात

इसी दौरान यह बात भी सामने आई है कि एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जंयत पाटिल और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोराट को डिप्टी सीएम का पद सौंपा जा सकता है। थारोट आज विधानसभा में शपथ ग्रहण के लिए पहुंचे और उन्होंने कहा कि ऐसी कोई भी चर्चा नहीं हुई है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अभी तक डिप्टी सीएम को लेकर कोई भी फैसला नहीं लिया गया है।

मालूम हो कि महाराष्ट्र विधानसभा में आज विधायकों का शपथ ग्रहण हो रहा है। निवनिर्वाचित विधायकों को शपथ प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबर दिला रहे हैं। सबसे पहले शपथ लेने वालों में कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट, कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण, अशोक चव्हाण और एनसीपी की तरफ से नवाब मलिक और अजित पवार का नाम प्रमुख रहा।

शेयर करें

मुख्य समाचार

अल्जाइमर के खतरे को कम करता है ये वेज फूड

नयी दिल्ली : एक अध्ययन से पता चला है कि चीन, जापान और भारत जैसे देशों में मिलने वाले शाकाहारी और पारंपरिक भोजन अल्जाइमर रोग के आगे पढ़ें »

बुधवार को करें ये 5 सरल उपाय, बिजनेस से लेकर करियर में मिलेगी तरक्की

कोलकाता: हिंदू मान्यताओं के अनुसार बुधवार का दिन विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी को समर्पित है। मान्यता है कि जिसकी कुंडली में बुध की स्थिति कमजोर होती आगे पढ़ें »

ऊपर