
तृणमूल विधायक मदन मित्रा ने यह ऐलान किया है कि वे आगामी 30 जून 2022 तक फेसबुक लाइव से दूर रहेंगे। अगले करीब साढ़े पांच महीने तक वे लाइव नहीं करेंगे। साथ ही इंस्ट्राग्राम सहित अन्य सोशल मीडिया से भी उन्होंने दूरी बनाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि एक जगह से उनके पास यह निर्देश आया है कि ज्यादा फेसबुक करने से उनके फेस का ग्लेमर चला जायेगा। मैं उस निर्देश को मान रहा हूं।