
तो आइए जानते हैं मां संतोषी की व्रत पूजन विधि...
– ब्रह्म महूर्त में उठें और साफ-सफाई कर, स्नानादि करके निवृत्त हो जाएं।
– घर के पूजन स्थल पर माता संतोषी की मूर्ति या चित्र की स्थापना करें।
– एक बड़े पात्र में शुद्ध जल कलश में भरकर उनके समक्ष रखें और कलश के ऊपर एक कटोरी में गुड़ चना भी रखें।
– मां संतोषी के समक्ष घी का दिया जलाकर उनको अक्षत, फूल, नारियल, इत्र और लाल वस्त्र अर्पित करें।
– उसके बाद माता को गुड़ चना का भोग लगायें और उनकी कथा पढ़ें।
– संतोषी माता की जय बोलकर माता की कथा आरम्भ करें।
– इस व्रत को करने वाला कथा कहते व सुनते समय हाथ में गुड़ और भुने चने रखें।
– कथा समाप्त होने पर उनकी आरती करें और बाद में गुड़ चना का प्रसाद सबमें बांट दें।
– अंत में जल को घर में छिड़कें और बचे हुए जल को तुलसी को अर्पित करें।
– इस प्रकार सारे 16 शुक्रवार का नियमित व्रत रखें और पूजन करें।
– अंतिम शुक्रवार को इस व्रत का उद्यापन करें, 08 बालिकाओं को खीर पूड़ी खिलाकर उन्हें दक्षिणा और केला देकर विदा करें और अंत मे स्वयं भोजन करें।
– कथा की समाप्ति के पश्चात सपरिवार आरती करें। कथा व आरती के बाद हाथ का गुड़ व चना गौमाता को खिलाएं, तथा कलश पर रखा हुआ गुड़ चना सभी को प्रसाद के रुप में बांट दें।
– कलश के जल का पूरे घर में छिड़काव करें और बचा हुआ जल तुलसी की क्यारी में ड़ाल दें।