
कोलकाताः मुस्कान चेहरे का गहना होता है और होंठ जितने गुलाबी हों, मुस्कान उतनी ही कातिल होती है लेकिन, होंठो की नमी छिन जाने या ब्यूटी प्रॉडक्ट्स के इस्तेमाल से होंठ काले हो जाते हैं और इनकी खूबसूरती कम हो जाती है, लेकिन एक नुस्खा ऐसा भी है, जिसके एक बार उपयोग से सिर्फ रातभर में होंठो पर गुलाबी निखार पाया जा सकता है। मुलायम व गुलाबी होंठ पाने के लिए आपको चुकंदर की सिर्फ 1 स्लाइस चाहिए। आइए जानते हैं कि एक बार में होंठो को गुलाबी कैसे बनाया जा सकता है।
चुकंदर से होंठों को बनाएं गुलाबी और मुलायम
आप रात को सोने से पहले चुकंदर को अच्छी तरह धो लें और उसकी एक स्लाइस काट लें।
चुकंदर के इस टुकड़े को अच्छी तरह कद्दूकस कर लें।
कद्दूकस की जगह इसे मिक्सी में भी पीसा जा सकता है।
अब चुकंदर के इस पेस्ट को होंठों पर अच्छी तरह लगाएं और 15 मिनट बाद रूई की मदद से हटा लें।
होंठ से चुकंदर हटाने के तुरंत बाद लिप बाम लगाएं और सो जाएं।
सुबह उठकर अपना चेहरा और होंठ पानी से धोएं और आपको मुलायम व गुलाबी होंठ मिल जाएंगे।
इसके अलावा पिंक लिप्स पाने के लिए आप चुकंदर के छोटे टुकड़े को सोने से पहले होंठो पर हल्के हाथ से रब कर सकते हैं।
रब करने के बाद लिप बाम लगाकर सो जाएं और सुबह उठकर चेहरा धो लें।
होंठों का रंग गुलाबी करने के इन दोनों तरीकों से आपको एक बार में ही फर्क दिखने लगेगा।
कितने दिन तक इस्तेमाल करें ये उपाय
चुकंदर में ब्लीचिंग और मॉश्चराइजिंग गुण होते हैं। जो होंठो की रंगत सुधारने के साथ ही उन्हें नमी भी प्रदान करता है। इसके अलावा चुकंदर प्रोटीन, आयरन, सिलिकी, नाइट्रेट, एंटीऑक्सीडेंट्स से भी भरपूर होता है। आप लगातार 1 से 2 हफ्ते तक सोने से पहले होंठो की ऐसी देखभाल करें, जिसके बाद आपको होंठो का निखार दूसरों को भी दिखने लगेगा।