
मालदा : मालदा जिले में दो परिवारों के बीच जमीन विवाद को लेकर मार-पीट की घटना घटी है। मार-पीट के दौरान दोनों पक्षों की ओर से लाठी और हसुआ चलाए गये। इसमें दो परिवारों के 11 लोग घायल हो गए हैं। कुछ घायलों को मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है,तो बाकी सभी का गजोल ग्रामीण अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस दो परिवारों के बीच आपसी झड़प के बाद गांव में तनाव है। इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की है।