
दरभंगा : बिहार में दरभंगा जिले के दो थाना क्षेत्रों से पुलिस ने 2500 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूचना के आधार पर विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सुंदरपुर मुहल्ले के खड़का टोला निवासी रतन खरगा के घर छापा मारकर पुलिस ने 2448 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है। इस दौरान शराब के धंधे में शामिल तीन कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों की पहचान रतन खरगा, रतन दास एवं शंकर महतो के रूप में हुई है। वहीं, सदर थाने की पुलिस ने जेपी चौक पर एक घर में छापामारी कर 20 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ महिला मुन्नी देवी को गिरफ्तार किया है। महिला शराब आपूर्ति करने जा रही थी। पुलिस सभी गिरफ्तार धंधेबाजों से पूछताछ कर रही है।