
पलामू : राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव तीन दिनों के झारखंड प्रवास पर आए हैं। इस दौरान पलामू के सर्किट हाउस में उनके ठहरने की व्यवस्था हुई है। लेकिन राजद सुप्रीमो की मौजूदगी में सोमवार को सर्किट हाउस में अचानक आग लग गई। जिससे वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। हालांकि, इस घटना मे लालू प्रसाद यादव को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ।
बताया जा रहा है कि जिस समय आग लगी, उस वक्त लालू प्रसाद स्नान और पूजा-अर्चना करने के बाद नाश्ता कर रहे थे। आग लगने की सूचना पर आनन-फानन में तुरंत सर्किट हाउस के कर्मचारियों ने मोर्चा संभाल लिया। वहां मौजूद सेवादारों और अन्य लोगों ने तुरंत सर्किट हाउस की पहले बिजली कटवाई और आग पर तुरंत काबू पा लिया।