
कोलकाताः अच्छी नींद स्वस्थ रहने के लिए बहुत जरूरी है। खुद को सेहतमंद रखने और दिन भर सक्रिय, फ्रेश महसूस करने के लिए बेहतर तरीका यही है कि रात में अच्छी नींद आए। अक्सर जब लोग पूरी नींद नहीं ले पाते, तो उन्हें कई तरह की शारीरिक और मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। तो वहीं कुछ लोग तनाव, चिंता की स्थिति में नहीं सो पाते। ऐसे में कुछ लोग नींद की गोलियों का विकल्प चुनते हैं, लेकिन इसके अलावा भी कुछ बेहद आसान उपाय अपनाकर आपको अच्छी नींद आ सकती है।
एक हो सोने और जागने का समय
नींद का एक समय बनाएं। हर दिन तय समय पर सोने और जागते रहने से दिन में उनींदापन और चिड़चिड़ापन नहीं होगा। आप बेहतर महसूस करेंगे। एक वयस्क को 7-8 घंटे की नींद की जरूरत होती है। शुरुआत में आपको इसमें दिक्कत हो सकती है, मगर एक ही समय पर सोने और जागने से आपके शरीर को इसकी आदत हो जाएगी। बेहतर नींद के लिए सोने से पहले गर्म पानी से स्नान कर सकते हैं। कोई पसंदीदा किताब पढ़ सकते हैं। ये अच्छी नींद लाने में मदद कर सकते हैं। वहीं सोने से पहले टीवी, मोबाइल फोन देखना, वीडियो गेम खेलने जैसी मानसिक रूप से थका देने वाली गतिविधियों से बचना चाहिए।