नाक से जानें स्‍वभाव और भविष्‍य…

कोलकाता : सामुद्रिक शास्त्र में शरीर के हर अंग की बनावट के मुताबिक व्‍यक्ति के स्‍वभाव-व्‍यवहार और भविष्‍य के बारे में बताया गया है। इससे कोई भी व्‍यक्ति अपने और यहां तक कि दूसरों के बारे में भी कई राज की बातें जान सकता है. आज हम सामुद्रिक शास्‍त्र में बताए गए तरीकों से नाक की अलग-अलग बनावट के आधार पर स्‍वभाव और भविष्‍य जानते हैं.
चूंकि सामुद्रिक शास्‍त्र की रचना ऋषि समुद्र ने की थी इसलिए इसे समुद्र शास्त्र भी कहा जाता है.

नाक की बनावट से जानें भविष्‍य
छोटी नाक वाले लोग: सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक ऐसे लोग जिनकी नाक बहुत छोटी होती है, वे शरारती स्‍वभाव के होते हैं। ये बेपरवाह और मस्‍तमौला जिंदगी जीने वाले होते हैं। लेकिन इनकी दूरदर्शिता इन्‍हें समाज में अलग पहचान दिलाती है। आमतौर पर लोग इन्‍हें बहुत चालाक समझते हैं।

लम्बी नाक वाले लोग: लंबी नाक वाले लोग स्‍वभाव से दृढ़ निश्चयी होते हैं। वे बहुत कम इमोशनल होते हैं और रिश्‍ते निभाने में ज्‍यादा रुचि नहीं लेते। आमतौर पर यह धार्मिक होते हैं लेकिन साथ ही वे महंगी चीजों का उपयोग करने के शौकीन भी होते हैं।

पतली नाक वाले लोग: जिन लोगों की नाक बहुत पतली होती है उन्‍हें बहुत गुस्‍सा आता है। साथ ही ये लोग थोड़ी सी सफलता पाते ही पुराने लोगों को भूल जाते हैं। लेकिन जितनी जल्‍दी इन पर कामयाबी का भूत चढ़ता है, वैसे ही कुछ समय में उतर भी जाता है। ये लोग काफी फैशनेबल होते हैं।

मोटी नाक वाले लोग: वहीं मोटी नाक वाले लोग हमेशा खुश रहते हैं। साथ ही दूसरों को भी खुश रखने की कोशिश करते हैं।उन्‍हें दूसरों की बातों से ज्‍यादा फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन वे हर महफिल की जान होते हैं।

दबी हुई नाक वाले लोग: जिन लोगों की नाम दबी हुई होती है, वे बहुत इमोशनल होते हैं. वे दूसरों का दुख नहीं देख पाते हैं। आमतौर पर इन लोगों के पास बहुत ज्‍यादा पैसा नहीं होता है। ये लोग पूजा-पाठ में बहुत भरोसा रखते हैं।
उठी हुई नाक वाले लोग: उठी हुई नाक वाले लोग फुर्तीले और हर काम में आगे रहने वाले होते हैं। ये लोग दूसरों पर जल्‍दी भरोसा नहीं करते हैं। इनमें लीडरशिप के गुण होते हैं।
तोते जैसी नाक वाले लोग: तोते जैसी तीखी नाक वाले लोग स्वभाव से तेज होते हैं लेकिन दिल के साफ होते हैं। वे कामयाबी पाने के लिए खूब मेहनत करते हैं और ऊंचा मुकाम पाकर ही दम लेते हैं। ये लोग समाज की चिंता नहीं करते हैं, बल्कि वही करते हैं जो उनका मन करता है। ये लोग बागी होने से भी पीछे नहीं हटते हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

ओडिशा हादसे में पूरे व दपूरे की टीम जुटी है काम पर

कोलकाता : ओडिशा हादसे के बाद रेल मंत्री से लेकर हर एक कर्मचारी इस घटना में रेस्क्यू से लेकर रैक मरम्मत के काम में जुटा आगे पढ़ें »

विद्यासागर सेतु पर युवक ने की आत्महत्या की कोशिश

रेल‌िंग पर युवक को लटकता देख पुलिस ने बचायी जान सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : महानगर के विद्यासागर सेतु की रेलिंग से लटककर एक युवक ने आत्महत्या की आगे पढ़ें »

ऊपर