Weekly Horoscope : एक क्लिक में जाने कैसा रहेगा आपका ये सप्ताह | Sanmarg

Weekly Horoscope : एक क्लिक में जाने कैसा रहेगा आपका ये सप्ताह

16 से 22 जुलाई 2023 तक
डॉ. मंगल त्रिपाठी
ग्रह संचरण- सूर्य और बुध कर्क में, शुक्र और मंगल सिंह में, केतु तुला में, प्लूटो मकर में, शनि कुम्भ में, नेपच्यून मीन में, गुरु, राहु और हर्शल मेष में एवं चंद्रमा 17/07 को घं. 22/32 से कर्क में, 20/07 को घं. 10/55 से सिंह में, 22 को घं. 23/42 से कन्या में संचरण करेंगे।
व्रत त्योहार- 16/07 को कर्क राशि की सूर्य संक्रांति घं.29/07, 17/07 को स्नान-दान- श्राद्धादि की सोमवती अमावस्या, श्रावण सोमवार व्रत, मनसा पूजा प्रारम्भ, 18/07 को भौम व्रत, 21/07 को वैनायिकी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत।
मेष- यदि आर्थिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बचाये रखना है तो हर समस्या का सही निदान सोचना होगा और यदि आवश्यकता पड़े तो किसी विचारवान व्यक्ति की सहायता लेना उचित होगा। उत्साह में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए, लेकिन अपनी शक्ति के अनुकूल ही कार्यक्रम बनाना चाहिए। दिनांक 16 को विश्राम, 17 को प्रगति, 18 को परेशानी, 19 को चिंता, 20 को समाधान, 21 को लाभ, 22 को सुविधा। मेष लग्न के लिए सप्ताह उत्साह बनाये रखने का होगा। शुभ दिन 17, 21 और 22 जुलाई एवं शुभांक 1,4, 7।
वृष- यदि सोच समझकर आर्थिक निर्णय लिया जाय तो किसी प्रतिकूल स्थिति का सामना करना कठिन नहीं होगा। कामकाज को लेकर विशेष सावधानी की आवश्यकता पड़ सकती है। घर-गृहस्थी पर दृष्टि बनाये रखना मानसिक शांति दे सकता है। भाई-बंधुओं से अच्छे सहयोग की आशा की जा सकती है। दिनांक 16 को खानपान, 17 को लाभ, 18 को उत्साह, 19 को प्रगति, 20 को सावधानी, 21 को तनाव, 22 को हैरानी। वृष लग्न के लिए सप्ताह तनावमुक्त रहने का होगा। शुभ दिन 16 से 18 जुलाई एवं शुभांक 2, 4, 9।
मिथुन- संचित धन का सदुपयोग करने से वृद्धि का आनंद मिल सकता है और लाभ के स्रोत को भी बचाये रखा जा सकता है। भविष्य की अपेक्षा वर्तमान पर चिंता करना उन्नतिकारक हो सकता है। स्वास्थ्य का ध्यान रखना उचित होगा और प्रतिकूल संगति से अपने आपको बनाये रखना होगा। दिनांक 16 को मेलमिलाप, 17 को सुख, 18 को लाभ, 19 को प्रगति, 20 को दृढ़-निश्चय, 21 को उत्साह, 22 को सामान्य। मिथुन लग्न के लिए सप्ताह आर्थिक प्रगति का होगा। शुभ दिन 17 से 19 जुलाई एवं शुभांक 2, 4, 6।
कर्क- छोटे-छोटे खर्चे कभी-कभी आर्थिक चिंता दे सकते हैं। घरेलू तनाव को कर्मक्षेत्र में नहीं आने देना उचित होगा। स्वास्थ्य को लेकर कुछ न कुछ ​चिंता बनी रह सकती है जिसका उपाय कर लेना उचित होगा। अचानक किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। जीवनसाथी का सहयोग आवश्यक होगा। दिनांक 16 को खर्च, 17 को परेशानी, 18 को सुधार, 19 को लाभ, 20 को प्रसन्नता, 21 को प्रगति, 22 को सुख।
सिंह- कोई आर्थिक योजना यथार्थ में परिणत होते-होते थोड़े समय के लिए रुक जा सकती है और किसी बड़े खर्च का भी सामना करना पड़ सकता है। मार्ग बदलने की अपेक्षा काम के प्रति समर्पण उन्नति का मार्ग दिखाता रहेगा। घर-गृहस्थी का सुख संभव है साथ ही स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। दिनांक 16 को सामान्य, 17 को प्रगति, 18 को उलझन, 19 को खर्च, 20 को समाधान, 21 को लाभ, 22 को आनंद। सिंह लग्न के लिए सप्ताह विचारपूर्वक आगे बढ़ने का होगा। शुभ दिन 17, 21 और 22 जुलाई एवं शुभांक 1, 4, 6।
कन्या- आय-व्यय में समानता बनाये रखने से संचय बढ़ाया जा सकता है और किसी पुरानी आर्थिक समस्या का सामना भी किया जा सकता है। फिर भी शीघ्रता से उठाया गया कदम हानिप्रद हो सकता है। मानसिक शांति बनाये रखना उचित होगा, साथ ही स्वास्थ्य का पूरा-पूरा ध्यान रखना होगा। दिनांक 16 को मनोरंजन, 17 को प्रगति, 18 को लाभ, 19 को सहयोग, 20 को सामान्य, 21 को परेशानी, 22 को खर्च। कन्या लग्न के लिए सप्ताह लाभदायक सिद्ध हो सकता है। शुभ दिन 16 से 18 जुलाई एवं शुभांक 3, 7, 9।
तुला- सही अवसर पर सही निर्णय लेने की क्षमता का विकास, सही कदम को सुनिश्चित करेगा। आर्थिक स्थिति उन्नति की ओर रहेगी और कर्मक्षेत्र में अच्छे अवसर की प्राप्ति होती रहेगी। आपसी संबंधों में छोटी से छोटी बात भी बड़ा महत्व रखेगी और आने वाले दिनों का निर्णय भी करेगी, इसका ध्यान रखें। दिनांक 16 को मनोरंजन, 17 को लाभ, 18 को प्रगति, 19 को सहयोग, 20 को सुख, 21 को व्यस्तता, 22 को सामान्य। तुला लग्न के लिए सप्ताह लाभप्रद हो सकता है। शुभ दिन 17 से 19 जुलाई एवं 2, 6, 8।
वृश्चिक- कर्मक्षेत्र को अनुकूल बनाये रखने के लिए सर्वथा प्रयत्नशील बने रहना सफलता देगा। किसी उलझन का सहज ही समाधान संभव है। अच्छे लोगों की संगति और सहयोग उत्साहवर्द्धक बना रहेगा। फिर भी छोटी से छोटी घटना को गंभीरता से लेते रहना उचित होगा। मौसमी प्रभाव से बचे रहें। दिनांक 16 को चिंता, 17 को रुकावट, 18 को सुधार, 19 को प्रगति, 20 को लाभ, 21 को आनंद, 22 को खानपान। वृश्चिक लग्न के लिए सप्ताह विशेष सक्रिय रहने का होगा। शुभ दिन 19 से 21 जुलाई एवं शुभांक 3, 5, 7।
धनु- कर्मक्षेत्र में अचानक ही किसी बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है जिसका समाधान करने में सामयिक परेशानी हो सकती है, किन्तु मित्रों का सहयोग और अपनी शुभ बुद्धि सहायक होगी; जिससे प्रगति सुनिश्चित होती रहेगी। भविष्य की ओर दृष्टि बनाये रखना उचित होगा। दिनांक 16 को विश्राम, 17 को चेष्टा, 18 को अवरोध, 19 को परेशानी, 20 को सावधान, 21 को प्रगति, 22 को लाभ। धनु लग्न के लिए सप्ताह संभलकर निर्णय लेने का होगा। शुभ दिन 17, 21 और 22 जुलाई एवं शुभांक 1, 4, 6।
मकर- जहां आर्थिक प्रगति निरंतर होने की संभावना रहेगी वहीं किसी अन्य स्रोत द्वारा आर्थिक हानि की भी संभावना रहेगी, इसलिए सब कुछ सहसी निर्णय पर आधारित होगा। किसी समस्या का समाधान सहज रूप से हो सकता है जिससे किसी भी विपरीत स्थिति का सामना किया जा सकेगा। दिनांक 16 को सामान्य, 17 को सुख, 18 को लाभ, 19 को प्रगति, 20 को सामान्य, 21 को चिंता, 22 को अवरोध। मकर लग्न के लिए सप्ताह प्रयास से प्रगतिकारक हो सकता है। शुभ दिन 17 से 19 जुलाई एवं शुभांक 2, 6, 8।
कुम्भ- उत्साह और लगन बनाये रखने से हर ओर सफलता दिखायी पड़ सकती है। आर्थिक परिस्थिति भी अनुकूल बनी रहने से कर्मशक्ति बढ़ती रहेगी। आपसी संबंधों में भी सुख प्राप्त होता रहेगा। बहुत दिनों से चली आ रही किसी कठिन समस्या का समाधान अचानक मिलने से सुख होगा। दिनांक 16 को विश्राम, 17 को प्रगति, 18 को लाभ, 19 को सहयोग, 20 को सुख, 21 को मेलमिलाप, 22 को सामान्य। कुम्भ लग्न के लिए सप्ताह सुखद अनुभूति का होगा। शुभ 18 से 20 जुलाई एवं शुभांक 1, 5, 8।
मीन- आय-व्यय में संतुलन बनाये रखना कठिन हो सकता है, फिर भी आर्थिक अभाव के चलते किसी काम का रुकना संभव नहीं होगा। समस्याएं आती रहेंगी और हल होती रहेंगी और उत्साह बनाये रखने से उन्नति में मददगार भी हो सकती है। घर- गृहस्थी चिंता का विषय हो सकता है। दिनांक 16 को तनाव, 17 को परेशानी, 18 को सुधार, 19 को लाभ, 20 को प्रगति, 21 को सुख, 22 को मनोरंजन। मीन लग्न के लिए सप्ताह मिलाजुला परिणाम देगा। शुभ दिन 19 से 21 जुलाई एवं शुभांक 1, 7, 9।

Visited 230 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर