
जमशेदपुर : जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय में फिजिकल कोर्ट शुरू किए जाने को लेकर जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन की आम सभा 20 जनवरी को बार भवन में होगी, जिसमें सभी सदस्यों से शामिल होने का आग्रह किया गया है। इससे पहले सोमवार को एसोसिएशन की हुई बैठक में एसोसिएशन के आठ सदस्यों की एक टीम बनाई गई जो फिजिकल कोर्ट शुरू किए जाने को लेकर जजों के साथ होने वाली बैठक में शामिल होगी। बार सदस्यों से समन्वय बनाकर काम करेंगे। कोरोना के कारण मार्च से वर्चुअल कोर्ट संचालित हो रहे हैं, जिससे अधिवक्ताओं के साथ सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फिजिकल कोर्ट के लिए झारखंड हाईकोर्ट ने कुछ गाइडलाइंस जारी किए गए हैं। इसी आधार पर कार्य होंगे। हाईकोर्ट के गाइडलाइंस के अनुसार फिलहाल 25% ही फिजिकल कोर्ट जमशेदपुर न्यायालय में संचालित हो सकेगी यानि तीन दिन वर्चुअल कोर्ट तो एक दिन फिजिकल कोर्ट चलेगी।