हफ्ते के इस दिन बाल कटवाना शुभ, घर में होगी पैसों की वर्षा

कोलकाता : सनातन धर्म में जीवन में हर कदम पर कुछ शुभ और अशुभ संकेत बताए गए हैं। आमतौर पर लोग बाल और दाढ़ी कटवाने के लिए रविवार का दिन चुनते हैं। दरअसल इस दिन छुट्टी का दिन होने के कारण इसे बाल कटवाने के लिए सबसे सही मानते हैं। लेकिन सप्ताह के अलग-अलग दिनों में बाल कटवाने का फल भी अलग है। महाभारत के अनुशासन पर्व में बताया गया है कि रविवार का दिन सूर्य का दिन है। रविवार के दिन बाल कटवाने से धन, बुद्धि और धर्म का नाश होता है। तो आइए आज आपको बताते हैं कि हफ्ते के किस दिन बाल और दाढ़ी कटवाना शुभ होता है…
रविवार– रविवार के दिन बाल कटवाने से धन, बुद्धि की बढ़ोत्तरी होती है।
सोमवार- सोमवार के दिन बाल कटवाना अच्छा नहीं होता है, इस दिन बाल कटवाना संतान के लिए हानिकारक होता है और मानसिक दुर्बलता आती है।
मंगलवार– मंगलवार के दिन बाल कटवाने से आयु घटती है। इसे असामयिक मृत्यु का कारक माना जाता है।
बुधवार– बुधवार का दिन नाखून और बाल कटवाने के लिए शुभ होता है। इससे धन धान्य बढ़ता है और खुशहाली बनी रहती है।
गुरुवार– गुरुवार के दिन बाल कटवाने या दाढ़ी बनवाने से से धन लक्ष्मी और संपत्ति का नुकसान होता है। इससे मान-सम्मान की हानि भी होती है।
शुक्रवार– इस दिन शुक्र ग्रह से का प्रभाव होता है। ये ग्रह सौन्दर्य का प्रतीक है। इसलिए इस दिन बाल और नाखून कटवाना बेहद शुभ माना जाता है। इससे लाभ और यश की प्राप्ति होती है।
शनिवार– शनिवार को बाल कटवाना बहुत अशुभ होता है। इस दिन बाल कटवाना या दाढ़ी बनवाना मृत्यु का कारण माना जाता है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

अब ड्राइविंग लाइसेंस पहुंचेगा घर तक, शुरू हुई परिसेवा

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : गुरुवार को बेलतला स्थित आरटीओ कार्यालय से परिवहन विभाग द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) का स्मार्ट कार्ड लांच किया आगे पढ़ें »

शुक्रवार को करें गुड़हल के फूल के ये उपाय, हो सकते हैं मालामाल

कोलकाता : हिंदू धर्म में कई पेड़ पौधों और फूलों का पूजन में विशेष महत्व बताया गया है। ऐसी मान्यता है कि यदि आप पूजन आगे पढ़ें »

ऊपर