मौसमी बुखार और गले की खराश ने कर दिया है परेशान? तो घर में ही इन सूप को पीने से मिलेगा आराम

कोलकाता : सर्दियों के मौसम में ठंडी हवा से शरीर पूरा कांप जाता है, मौसम का बदलाव अपने साथ मौसमी फ्लू, बुखार, सर्दी, खांसी और गले में खराश जैसी बीमारियां भी लाता है। इसीलिए स्वस्थ रहने के लिए भरपूर मात्रा में पोषण लेना जरूरी होता है। खैर, यहां कुछ आसान सूप रेसिपी हैं, जो न केवल गले में खराश और मौसमी सर्दी के इलाज के लिए बहुत अच्छा हैं, साथ ही यह सूप एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होता हैं जो आपकी इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद करते हैं। इन सूप रेसिपी के माध्यम से शरीर में हो रही बेचैनी को ठीक करें। घर पर आप आसान तरीके से ये सूप बना सकते हैं।
अदरक का सूप
इस क्लासिक जिंजर सूप को बनाने के लिए, एक पैन लें और उसमें 1 बड़ा चम्मच घी डालें और साथ में 2 इंच अदरक और 4-5 लहसुन की कलियां अच्छी तरह से भूनें और 2 कप टमाटर प्यूरी डालें। सूप को पकाएं और स्वादानुसार नमक और काली मिर्च डालें।
टमाटर लहसुन का सूप
एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी से भरपूर यह सूप फ्लू और बुखार को ठीक करने के लिए एकदम सही है। इस आसान सूप को तैयार करने के लिए, एक पैन लें और उसमें जैतून का तेल डालें, 7-8 लहसुन की कलियां भूनें और 1 1/2 कप टमाटर प्यूरी, 1 कप वेजिटेबल स्टॉक डालें, सूप को पकाएं और आनंद लेने के लिए स्वादनुसार नमक डालें।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

जितेंद्र तिवारी को नहीं मिली सुप्रीम कोर्ट से जमानत

अपहरण का आरोप : राज्य सरकार से मांगा दो सप्ताह के अंदर जवाब सन्मार्ग संवाददाता नयी दिल्ली/कोलकाता : आसनसोल के भाजपा नेता व पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी आगे पढ़ें »

अर्जुन हुए विस्फोटक, कहा-ओवर काॅन्फिडेंस से हारे सागरदिघी

कोलकाता : बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह ने एक बार फिर सांगठनिक कमियों को गिनाते हुए विस्फोटक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ओवर काॅन्फिडेंस आगे पढ़ें »

ऊपर