
कोलकाता : चेहरे पर निखार पाने के लिए यूं तो हम तरह-तरह के जतन करते हैं लेकिन जिस चमक की हमें अपेक्षा होती है वो नहीं मिलती। कई बार बाजार से आने वाले केमिकलयुक्त फेस पैक हमारी त्वचा पर ग्लो लाने के बजाय स्किन ब्रेकआउट्स और फोड़े-फुंसियों का कारण भी बन जाते हैं। ऐसे में दादी-नानी के समय से इस्तेमाल हो रहे कुछ ऐसे फेस पैक हैं जो ना सिर्फ स्किन पर निखार लाते हैं बल्कि उसे स्वस्थ भी बनाते हैं, आइए जानें ये फेस पैक्स कौनसे हैं।
- चावल का आटा और चन्दन
एक चम्मच चावल के आटे में आधा चम्मच चन्दन का पाउडर डालें और एक चम्मच गुलाब जल के साथ थोड़ा पानी लेकर पेस्ट तैयार करें। इस फेस पैक को चेहरे पर हल्के हाथ से मसाज करते हुए लगाएं और लगभग 10 मिनट रखकर धो लें। आप इसे हफ्ते में एक बार लगा सकते हैं। इसे धोने के बाद मोइश्चराइजर लगाना ना भूलें।
- मुलतानी मिट्टी और टमाटर
एक चम्मच मुलतानी मिट्टी में 2 चम्मच टमाटर का रस लेकर फेस पैक बना लें और चेहरे पर सूखने तक लगाए रखें। सूखने पर धो लें। इस फेस पैक को आप हफ्ते में 2-3 बार लगाए रख सकते हैं। यह चेहरे को क्लेंज करने का भी काम करता है। हल्दी और बेसन एक चम्मच बेसन में आधा चम्मच हल्दी और एक चम्मच गुलाब जल डालकर पानी के साथ पेस्ट तैयार कर लें।. अब इसे चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें। स्किन चमकने लगेगी। इस फेस पैक को आप हफ्ते में 2 बार लगा सकते हैं।
- शहद और नींबू