बड़ी वारदातः एक ही परिवार के 5 लोगों की गला काटकर हत्या

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पांच लोगों की हत्या से हड़कंप मच गया है। एक ही परिवार के लोगों की हत्या की खबर से इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। नवाबगंज में धारदार हथियार से गला काटकर इन लोगों की हत्या की गई है। सुबह घर बंद था तो आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर एसएसपी अजय कुमार सहित आला अधिकारी जांच में जुटे हैं। बता दें कि मरने वालों में पति-पत्नी राहुल तिवारी (42), प्रीति (38) और उनकी तीन बेटियां  माही, पीहू और पोहू शामिल हैं। फिलहाल पुसिल सभी शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि यह परिवार कौशांबी का रहने वाला था, फिलहाल ये  किराए के मकान में रहते थे। हत्या के पीछे की वजह क्या है फिलहर पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

विक्टोरिया के सामने अचानक गाड़ी में लगी आग

कोलकाता : इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि विक्टोरिया के सामने अचानक एक गाड़ी में आग लग गयी। घटना की खबर मिलते आगे पढ़ें »

इसी साल से शुरू हो जाएगा चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : शिक्षा विभाग ने राज्य में चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रमों की अनुमति दे दी है। नई व्यवस्था चालू शैक्षणिक वर्ष से लागू की आगे पढ़ें »

ऊपर