
नई दिल्ली : ‘वन नेशन-वन टैक्स’ यानी जीएसटी और ‘वन रैंक-वन पेंशन’ की तर्ज पर अब केंद्र सरकार ने ‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ योजना को लॉन्च कर दिया है। इस योजना के लागू हो जाने के बाद कोई भी राशनकार्ड धारक देश में किसी भी पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (पीडीएस) दुकान से राशन खरीद सकेगा। इस योजना का उन लोगों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा जो दूसरे राज्यों में नौकरी करते हैं। 1 अगस्त यानि आज से देश के चार राज्यों महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और गुजरात में ‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ योजना का ट्रायल शुरू हो गया है। गौरतलब है कि सभी राज्यों के 85 प्रतिशत आधार कार्डों को पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन से लिंक करवाया जा चुका है। साथ ही मंत्रालय ने बताया कि 22 राज्यों में 100 प्रतिशत पीओएस मशीन लगाई जा चुकी हैं।
वन नेशन-वन राशनकार्ड योजना के लाभ
–इस योजना के तहत आम लोग अब किसी पीडीएस दुकान से बंधे नहीं रहेंगे। उपभोक्ताओं की दुकान मालिकों पर निर्भरता घटेगी और भ्रष्टाचार में कमी आएगी।
–इस योजना से दूसरे राज्यों में रह रहे लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। यानी कि आप कोलकाता से अब दिल्ली में नौकरी करने आए हैं तो अब आपको आसानी से पीडीएस दुकान पर राशन मिल जाएगा।
–इस योजना को 1 साल के अंदर लागू करने का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए देश के सभी पीडीएस दुकानों पर पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीनों की उपलब्धता जरूरी है।
बता दें कि मौजूदा समय में आंध्र प्रदेश, हरियाणा समेत कई प्रदेशों में 100 प्रतिशत दुकानों पर पीओएस मशीनें उपलब्ध हो गई हैं।