इस राज्य में रविवार को महिला को किस करना है मना

कोलकाता : किसिंग को प्यार जाहिर करने के कई तरीकों में से एक माना जाता है। इसके भी कई तरीके होते हैं, जिसे कपल फीलिंग्स के मुताबिक चुनता और अपनाता नजर आता है। इसे कई लोग इंटिमेसी की शुरुआत भी मानते हैं। इसके पीछे की इस भावना के कारण और फिजिकल अफेक्शन का पब्लिक डिस्प्ले का दूसरों को असहज कर देना, इन कारणों से ऐसे कई स्थान हैं, जहां पर आज भी पब्लिक किसिंग को स्वीकार नहीं किया जाता है। इतना ही नहीं बल्कि कुछ जगह तो इसके लिए बकायदा नियम तक बनाए गए हैं, जिन्हें तोड़ने पर सजा तक हो सकती है। Kissing से जुड़ी ऐसी ही कुछ रोचक बातें आपके लिए लेकर आए हैं, जो आपको हैरान जरूर कर देंगी।
रविवार को किस करना मना
यूएसए के मिशिगन और कनेटिकट राज्य में रविवार को महिला को पब्लिक प्लेस पर किस करना मना है। इसकी वजह ये है कि संडे को प्रेयर का दिन होता है, ऐसे में इसे मॉरली रॉन्ग माना जाता है। हालांकि, अगर इंटरनेट खंगालेंगे, तो खुद यहां रहने वाले लोग इस बात को लेकर हैरानी जताते दिखते हैं, क्योंकि उन्होंने भी कभी इस बारे में नहीं सुना है। इंटरनेट पर कई लोगों ने बताया कि ये सब बातें सदियों पहले हुआ करती थीं।
जापान में किस का होता है ये मतलब
दुनियाभर में किस को लेकर लोगों की अलग-अलग सोच है और उसी के आधार पर इसका मतलब निकाला जाता है। कहीं पर फर्स्ट या शुरुआती किस सिर्फ अफेक्शन डिस्प्ले का तरीका होता है, वहीं कहीं पर ये रिलेशनशिप को अगली स्टेज पर ले जाने का कदम होता है। कहा जाता है कि जापान में दो लोग तब किस करते हैं, जब वे फिजिकल इंटिमेसी की चाह रखते हैं।
दाएं तरफ सिर झुकाना
फिलेमेटलॉजी की फील्ड में हुई एक स्टडी में किसिंग पर अध्ययन किए गए। इनमें से कुछ में ये सामने आया कि लोग किस करते वक्त किस ओर सबसे ज्यादा सिर झुकाते हैं। रिसर्चर्स के अनुसार, किसिंग के समय हर तीन में से दो व्यक्ति सिर को दाईं ओर झुकाता है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

तारकेश्वर में भोले बाबा के मंदिर पहुंचे अभिषेक

सन्मार्ग संवाददाता हुगली : जन संयोग अभियान के तहत हुगली में दूसरे दिन रैली में जिला के नेता और कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस आगे पढ़ें »

 कर्नल शुचिता शेखर सेना सेवा कोर की पहली महिला अधिकारी

नयी दिल्ली : कर्नल शुचिता शेखर सेना सेवा कोर की पहली महिला अधिकारी बन गई हैं, जिन्होंने पूरी तरह से परिचालन उत्तरी कमान की आपूर्ति शृंखला आगे पढ़ें »

ऊपर