
बेतिया : बिहार के बेतिया से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। एक जीजा ने अपनी 17 साल की साली को शादी का झांसा देकर कथित रूप से उसके साथ रेप किया। खास प्लानिंग के तहत जीजा ने साली को साथ चलने के लिए पहले मनाया और दो दिनों तक कमरे में बंद कर उसके साथ रेप किया। किसी को कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद उसने अपने दोस्त को बुलाकर साली की पिटाई करवाई। जैसे-तैसे थाने पहुंचकर पीड़िता ने पुलिस को पूरी घटना बताई।
विक्टिम ने शिकारपुर थाने में जीजा और उसके दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता अभी नाबालिग है, इसलिए आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपी अफजल मियां और हबीब मियां अभी फरार हैं। पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है।