
कोलकाता : रिलेशनशिप में प्यार और विश्वास का होना बहुत जरुरी है। लड़की की चाहत होती हैं कि उसका पार्टनर उसे बहुत प्यार करें। लेकिन उस रिश्ते को अच्छे से परख लिया जाए। जैसे हर चमकने वाली चीज हीरा नहीं होती वैसे ही जरूरी नही हैं कि हर लड़का आपके प्रति सच्चा ही हो। यदि आपको जरा भी आभास होता है कि आपका पार्टनर आपको यूज कर रहा है तो रिश्ते से छुटकारा पा लेना चाहिए।
पार्टनर करता है आपके साथ ऐसी हरकतें
* यदि वो आपको समय ही नहीं देता हो और उसके साथ रहते हुए भी आपको अकेलापन महसूस हो, ऐसे रिश्ते का निष्कर्ष निकालना बहुत ही जरुरी है।
* यदि आपका पार्टनर आपको वैल्यू ही न दे और आपकी अपेक्षा किसी और महिला को ज़्यादा अटेंशन दे तो आपको समझ आ जाना चाहिए कि उसके जीवन में आपका महत्त्व नहीं है।
* यदि आपका पार्टनर भी सिर्फ खुद की जरूरतों के लिए ही आपको याद करता है तो आपको समझ जाना चाहिए कि वो सिर्फ आपको इस्तेमाल कर रहा है।