
कोलकाता : हिंदू धर्म में सूर्य देव को जीवन का कारक माना गया है l सूर्य से हमें प्रकाश और ऊर्जा मिलती है l हिंदू धर्म में सूर्य देव की पूजा का प्रचलन है l रविवार का दिन सूर्य की पूजा के लिए समर्पित होता है l ऐसा माना जाता है कि रविवार को सूर्य देव की पूजा और व्रत रखने से रोगों से छुटकारा मिलता है और बल बुद्धि का तीव्र विकास होता हैl सभी देवों में सूर्य और चंद्रमा ही ऐसे देव हैं जिन्हें आंखों से देख सकते हैं l सूर्य की रोशनी कई बीमारियों से बचाती है… धार्मिक मान्यता है कि अगर कोई सूर्य देव की पूजा हर रोज नही कर पाता है तो उसे केवल रविवार के दिन ही पूजा करनी चाहिए l ऐसा करने से उसे बाकी दिनों का भी फल मिलता है l घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है l इससे घर परिवार में शांत और निरोगी वातावरण बना रहता है l
* रविवार के दिन यह करना है शुभ
1. ऐसी मान्यता है कि गाय को रोटी खिलाने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं l इस लिए सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए हर गाय को रोटी खिलाना चाहिए l यदि हर रोज गाय को रोटी ना खिला पायें, तो रविवार के दिन अवश्य खिलाएं l रविवार के दिन रोटी खिलाने से बाकी दिनों का भी पुण्य मिलता हैl
2. हिंदू धर्म ग्रंथों के मुताबिक़, सूर्य भगवान को लाल रंग बहुत पसंद है l सूर्य देव को अर्घ्य देते समय जल से भरे कलश में चुटकी भर कुमकुम डाल कर अर्घ्य देना चाहिए तथा सूर्य देव को लाल रंग का पुष्प अर्पित करना चाहिए l
3. रविवार के दिन मछलियों को आटे की गोलियां खिलानी चाहिएl इससे जीवन में संपन्नता और शांति आती है l
* रविवार के दिन ये करना है अशुभ
1.रविवार को तेल और नमक कोशिश करें कि नहीं खाना चाहिए l
2.रविवार के दिन मांस और मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए l
3. रविवार के दिन तांबे से बनी वस्तुओं को खरीदना या बेचना नहीं चाहिए l