सुबह उठने का मन तो करता है लेकिन उठा नहीं जाता तो ये 5 टिप्स आएंगे काम

Fallback Image

कोलकाताः कहते हैं सफल लोगों की पहचान होती है सुबह समय से उठना। सेहत को सुबह सवेरे उठने के फायदे भी अक्सर गिना ही दिए जाते हैं। अब ऐसे में सभी चाहते हैं कि वे सुबह जल्दी जागें लेकिन अक्सर मन मानता नहीं है लगता है छोड़ो हटाओ यार थोड़ा और सो लेते हैं। इस चक्कर में अलार्म भी बजते-बजते बंद हो जाता है पर उठा नहीं जाता। लेकिन, अगर आप सच में सुबह समय से जागना चाहते हैं तो कुछ टिप्स आपके लिए बेहद काम के साबित होंगे। आइए जानते हैं कौनसे हैं ये दमदार तरीके।
कैसे उठें सुबह जल्दी

  • देर रात खाना अगली सुबह समय से उठने के लिए पिछली रात में देर से कुछ खाने से परहेज करना होगा। कई बार डिनर करने के एक से दो घंटे बाद लोगों की आदत होती है स्नैक्स खाने की, लेकिन  अगर आप सोने से कुछ मिनटों पहले ही स्नेक्स खाएंगे तो यह ठीक से पचेगा नहीं और सोते वक्त आपके पेट में हलचल महसूस होगी और संभावना है कि आपको जल्दी नींद नहीं आएगी। जब आप समय से नहीं सोते तो आप समय से उठने में भी मुश्किल महसूस करेंगे।
  • फोन का इस्तेमाल अगर आंख झपकाते हुए भी फोन का इस्तेमाल करते हैं और आपको लगता है कि जबतक नींद  पूरी तरह से नहीं आ जाती तबतक फोन चला लेने में ही भलाई है तो आप गलत हैं। फोन में लगकर सोने की कोशिश करने पर आप अपनी नींद का समय आगे ही कर रहे हैं। सोने से कम से कम 2 घंटे पहले फोन का इस्तेमाल करना बंद कर देने पर आपको नींद अच्छी तरह आएगी और सुबह उठने में दिक्कत नहीं होगी। एक और बात का ख्याल रखें कि आप अपने फोन का इंटरनेट बंद करके सोएं जिससे आपकी नींद किसी मैसेज से डिस्टर्ब ना हो सके।
  • सोने और जागने का समय जब आप रोजाना एक ही समय पर सोते और जागते हैं तो आपकी बायलॉजिकल क्लॉक को इस समय की आदत हो जाती है। ऐसा करने पर आप रोजाना खुद ब खुद रात में उबासी लेने लगते हैं और अगली सुबह खुद ही आपकी आंखें खुल जाती हैं। कोशिश करें कि कम से कम 7 से 8 घंटे की नींद जरूर लें।
  • ऐसा ना हो कि जल्दी उठने के चक्कर में आपको अपनी नींद से समझौता करना पड़े। उठते ही करें यह काम जल्दी अगर आप सुबह उठते हैं और फिर दोबारा सोने लगते हैं तो इस आदत को बदलना होगा। आप यह कर सकते हैं कि उठते ही कमरे की लाइट जलाकर बैठें।
  • आंखों पर रोशनी पड़ते ही आपकी नींद खुलने लगेगी। जागने के बाद बिस्तर पर ही पड़े रहने से दोबारा नींद आना लाजमी है, इसीलिए उठकर यहां-वहां टहलना शुरू करें।
  • अगली सुबह व्यक्ति का समय से उठना और खुशी से उठना इस बात पर निर्भर करता है कि वह रात में किस तरह से सोता है। अगर आप रात में चैन की नींद नहीं लेते हैं तो आपको सुबह उठने का मन नहीं होगा। कंफर्टेबल कपड़े पहनें, कमरे में पर्याप्त ठंडक रखें और बिना किसी टेंशन के सोएं। इस बात का भी ध्यान दें कि आप रात में बहुत ज्यादा ना खा लें नहीं तो पेट भारी लगेगा और सोने में दिक्कत होगी।

 

Visited 308 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

ताे क्या आप भी मुस्कुराने से हिचकिचाते हैं?

कोलकाता : मोहक मुस्कान आपके चेहरे पर चार चांद लगा सकती है। कभी-कभी हम चाह कर भी मुस्कुरा नहीं पाते, कारण है हमारे दांत। हंसी आगे पढ़ें »

Chaitra Navratri Day 8 Puja : चैत्र नवरात्रि की अष्टमी पर करें मां महागौरी की पूजा, जानें माता प्रिय भोग …

कोलकाता : नवरात्रि के दौरान मां के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। इसमें आठवें दिन दुर्गा अष्टमी मनाई जाती है। नवरात्रि के आठवें आगे पढ़ें »

ऊपर