
कोलकाता : माइग्रेन एक ऐसी बीमारी है, जिसकी वजह से आधे सिर में दर्द होता है और कई बार पूरे सिर में भी असहनीय दर्द हो सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो अगर माइग्रेन का दर्द एक बार शुरु हो जाए, तो यह 2 घंटे से लेकर 72 घंटों तक रह सकता है। अब आप ये सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे पता लगाया जा सकता है कि जो दर्द आपको महसूस हो रहा है, वह केवल सिर का दर्द है या माइग्रेन का। आइए जानते हैं कि माइग्रेन के क्या लक्षण है।
ये होते हैं माइग्रेन के लक्षण
-माइग्रेन की वजह से ऑरा की परेशानी होने लगती है, ऑरा का मतलब है दृष्टि संबंधी परेशानी।
-माइग्रेन से पीड़ित लोगों को रुक-रुककर चमकीली रोशनी दिखाई देने लगती है
देढ़ी-मेढी रेखाएं नजर आती है
-कई बार आंखों के सामने काले धब्बे नजर आ सकते हैं
-जी मिचलाना
-उलटी होना
-लो बीपी की शिकायत
-रोशनी और आवाज से परेशानी होना
-आंखों के नीचे काले घेरे
कैसा होता है माइग्रेन का दर्द
माइग्रेन का दर्द सिर के आधे हिस्से में होता है, ऐसा लगता है मानो कोई सिर में हथौड़े मार रहा हो। जिस समय सिर में दर्द होता है, उस समय सिर के नीचे की धमनियां बढ़ जाती हैं और दर्द वाले हिस्से में सूजन भी आ सकती है। माइग्रेन से महिलाएं पुरुषों की तुलना में ज्यादा पीड़ित होती हैं।