अगर आपको भी घर में दिखने लगे ऐसे संकेत, तो समझ लीजिए घर में हैं भूतों का साया

कोलकाता : हम जहां रहते हैं वहां कई ऐसी शक्तियां होती हैं, जो हमें दिखाई नहीं देती किंतु बहुधा हम पर प्रतिकूल प्रभाव डालती हैं जिससे हमारा जीवन अस्त-व्यस्त हो उठता है और हम दिशाहीन हो जाते हैं। इन अदृश्य शक्तियों को ही आम जन ऊपरी बाधाओं की संज्ञा देते हैं। घर में कई बार कुछ ऐसे एहसास होने लगते हैं जिससे किसी के होने का संकेत मिलता है जैसे अजीबोगरीब आवाजे सुनाई देना, किसी के चलने की, खुरचने की़, पायलों की छमछम, दरवाजा खटकाने की, कुछ गिरने की आदि। ऐसी आवाजें सुनाई देना गलत संकेत हैं।
घर के किसी भी सदस्य ने कोई भी खुशबू वाला पदार्थ न लगाया हो फिर भी घर से यकायक इत्र अथवा परफ्यूम की महक आने लगे तो हो सकता है कोई प्रेत आत्मा आपके अंग-संग अपना बसेरा बना रही हो। पृथ्वी पर प्रेत आदि शक्तियों का अस्तित्व अनेक स्थानों पर होता है। जीवित व निर्जीव वस्तुओं में वे अपने लिए केंद्र बना सकती हैं।
जहां वे अपनी शक्ति संग्रहित कर सकती हैं, उसे केंद्र कहते है। केंद्र उनके लिए प्रवेश करने का स्थान होता है तथा वे वहां से शक्ति प्रक्षेपित कर सकती हैं। प्रेत आदि अपने लिए साधारणतः मनुष्य, वृक्ष, घर, बिजली के उपकरण आदि में केंद्र बनाती हैं। जब वे मनुष्य में अपने लिए केंद्र बनाती हैं, तब उनका उद्देश्य होता है अपनी शेष बची इच्छाओं व वासनाओं की पूर्ति करना।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

न्यू शो अलर्ट : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने जारी किया अपने हाई-ऑक्टेन आगामी ड्रामा – ‘दबंगी – मुलगी आई रे आई’ का प्रोमो

मुंबई : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन अपनी ताजातरीन फिक्शन पेशकश, दबंगी - मुलगी आई रे आई में दर्शकों को साहसी और निडर आर्या से मिलाने के आगे पढ़ें »

ऊपर