अगर हाथ में नहीं टिकता है पैसा तो आज ही … | Sanmarg

अगर हाथ में नहीं टिकता है पैसा तो आज ही …

कोलकाता : वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे पर्स के बारे में। आपके पर्स में पैसों के अलावा भी बहुत-सी चीजें रखी होती हैं, जिनमें से कई तो बहुत समय से इस्तेमाल में नहीं आ रही होती। वास्तु शास्त्र के अनुसार इनमें से कुछ चीजों को तो पर्स से बाहर ही कर देना चाहिए क्योंकि इन चीजों से आस-पास निगेटिव ऊर्जा बढ़ती है। साथ ही आपको पैसों के मामले में नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। लेकिन कुछ ऐसी चीजें भी होती हैं जिन्हें पर्स में रखने से शुभ फल प्राप्त होते हैं और बरकत आती है।

वास्तु के मुताबिक, पर्स के अंदर कटे-फटे नोट, कोई फोटो या खराब कागज नहीं रखने चाहिए। इससे पैसों की आवक में कमी आती है। पर्स जितना साफ-सुथरा होगा और उसके अंदर रखी चीजें जितने सलीके से होंगी उतना ही अच्छा रहता है। पर्स में एक लक्ष्मी माता की कागज की फोटो जरूर रखें और समय-समय पर इसे चेंज करते रहें। इससे आपका पर्स कभी खाली नहीं रहेगा। इसके अलावा आप एक श्रीयंत्र भी रख सकते हैं क्योंकि यह लक्ष्मी का ही एक रूप है।
पर्स से जुड़े वास्तु टिप्स
  • सिक्कों और नोट को अलग-अलग रखें, दोनों का साथ नहीं रखना चाहिए।
  • पर्स में पैसों को हमेशा खोलकर रखें, उन्हें मोड़कर कभी नहीं रखें।
  • पर्स पैसों से भरा रहे इसलिए उसमें चावल के दाने रखें।
  • किसी भी पुराने बिल को अपने पर्स में जगह न दें।
  • पर्स में देवी-देवताओं के अलावा कोई दूसरी तस्वीर न रखें।

 

Visited 176 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर