
गुमला: झारखंड के गुमला में एक चौंकाने वाली वारदात घटी है। गुमला जिले के कामडारा थाना क्षेत्र के पारही गांव में महज खाना देने में देरी होने पर नाराज पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद पति ने हत्या को आत्महत्या का प्रारूप देने के लिए मृत पत्नी के गले में साड़ी का फंदा बनाकर घर के अंदर लटका दिया। घटना बीती सोमवार के दिन के लगभग एक बजे के आसपास की है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बारे मे जानकारी देते हुए कामडारा थाना प्रभारी कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि कामडारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव पारही निवासी कमल साहू, जो ऑटो चालक है। वह सोमवार को दिन के लगभग 11 बजे के आसपास कामडारा से वापस अपने घर लौटने के बाद पत्नी से खाना मांगा। जिसपर पत्नी ने खाना देने में विलंब कर दी, जिससे नाराज पति कमल साहू ने अपने पत्नी तारा देवी (उम्र 22 वर्ष) को गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा।