बैठकर या खड़े होकर कैसे करनी चाहिए पूजा, जानें क्या है पूजा करने की सही विधि

Fallback Image
कोलकाताः सनातन हिंदू धर्म में पूजा-पाठ का विशेष महत्व होता है, लेकिन पूजा पाठ करते समय इसके नियमों को ध्यान में रखना चाहिए, तभी पूजा संपूर्ण मानी जाती है। जाने-अनजाने में लोग पूजा के दौरान कई तरह की गलतियां कर देते हैं, जिस कारण उन्हें पूजा का फल नहीं मिल पाता और पूजा अधूरी रह जाती है। यदि आप गलत विधि और नियमों के साथ पूजा करते हैं तो यह दुर्भाग्य का भी कारण बन सकता है, इसलिए पूजा के लिए इन जरूरी बातों को ध्यान में रखें।
पूजा करते समय इन बातों का रखें ध्यान
पौराणिक शास्त्रों के अनुसार, खड़े होकर पूजा करना सही नहीं माना जाता है। इस तरह से पूजा करने पर कोई फल नहीं मिलता। घर पर पूजा करते समय खड़े होकर पूजा न करें और ना ही सीधे जमीन पर बैठकर पूजा करें। पूजा करने से पहले हमेशा आसन बिछाएं और आसन में बैठकर ही पूजा करें।
इसके साथ ही बिना सिर ढके भी पूजा नहीं करनी चाहिए। स्त्री हो या पुरुष पूजा करते समय हमेशा सिर को दुपट्टे या फिर रूमाल से ढकना चाहिए। मान्यता है सिर को ढके बिना पूजा करने से सारा लाभ और पुण्यफल आकाश में चला जाता है।
आसन को जमीन से रखें ऊंचा
मान्यताओं के अनुसार, जहां हम पूजा कर रहे हैं, उस स्थान का फर्श मंदिर के फर्श से ऊपर नहीं होना चाहिए। पूजा एक ऐसी प्रणाली है, जो हमें कुछ समय के लिए इस सांसारिक मोह-माया से हटाकर एक अध्यात्मिक संसार में पहुंचाती है, जहां हमें शांति, सद्भावना और पवित्रता का आभास होता है। ऐसे में पूजा-अर्चना करते समय नियम और पवित्रता को ध्यान में रखें।
पूजा करने की सही विधि
पूजा करते समय हमेशा पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठना चाहिए और अपने दाहिने ओर घंटी, धूप, दीप, अगरबत्ती आदि रखनी चाहिए। पूजा करते समय बाईं ओर पूजन सामग्री जैसे फल फूल, जल का पात्र और शंख रखना चाहिए। इस तरह पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। साथ ही इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि पूजा में जो व्यक्ति बैठा है, उसके माथे पर तिलक जरूर लगा हो।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

बंगाल में Mob Lynching !

घोला : पानीहाटी नगरपालिका के 24 नंबर वार्ड तारापुकुर रोड इलाके में बुधवार की सुबह इलाके के लोगों ने तीन अपरिचित युवकों को देखकर उन्हें आगे पढ़ें »

ऊपर