हार्ट अटैक ज्यादातर नहाते वक्त ही क्यों आता है? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

कोलकाताः इस समय लोगों में हार्ट अटैक का खतरा बढ़ता जा रहा है। आपने कई लोगों के बारे में सुना होगा जो दिल के दौरे से अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं कई बार लोगों की जान तो बच जाती है। इस बीच आपने ये भी देखा होगा कि अक्सर लोगों को बाथरूम में दिल का दौरा पड़ जाता है। ऐसे कई मामले हैं जिनमें बाथरूम में दिल का दौरा पड़ जाता है। आखिर इसके पीछे की वजह क्या है आइये जानते हैं। बाथरुम में हार्टअटैक आने के कई कारण होते हैं और जिन लोगों को पहले से हार्ट संबंधी बीमारियां होती हैं, उन्हें इसका खतरा ज्यादा होता है। बाथरूम में हार्ट अटैक होने का खतरा ज्यादा क्यों होता है। हार्ट स्पेशलिस्ट का कहना है कि इस स्थिति से बचने के लिए लोगों को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि किसी को भी ऐसी दिक्कत ना हो। दरअसल अमेरिकी संस्था NCBI की रिपोर्ट के मुताबिक 11% से ज्यादा हार्ट अटैक के केस बाथरूम में होते हैं। इसके अलावा कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बाथरूम में हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है।
डॉक्टरों का कहना है कि नहाते समय भी हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। जब आप अपनी बॉडी के हिसाब से पानी का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो ऐसा होने का खतरा बढ़ जाता है। उदाहरण के लिए ठंडे मौसम में ज्यादा ठंडे पानी से दिक्कत हो सकती है। इसके अलावा अगर कोई महिला या पुरुष नहाते समय ज्यादा तेज चलते हैं या कोई तेज एक्टिविटी करते हैं तो ऐसे में हार्ट अटैक पर स्ट्रेस बढ़ जाता है। इसलिए कोशिश ये होनी चाहिए कि शरीर तापमान के हिसाब से पानी का इस्तेमाल किया जाए और बड़े आराम से ही नहाने का काम करना चाहिए।
जिन लोगों को पहले से हार्ट में दिक्कत है उन्हें इन चीजों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। वहीं अगर किसी पुरुष या महिला को कब्ज की शिकायत हो और इस वजह से उसे पेट साफ करने के लिए ज्यादा जोर लगाना पड़ता हो तो ये भी खतरे की वजह हो सकती है। दरअसल ऐसा करने से संबंधित शख्स के हार्ट पर जोर पड़ता है। लिहाजा हार्ट अटैक यानी कार्डिएक अरेस्ट का खतरा बढ़ जाता है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

अब गतिधारा के वाहनों किया जा सकेगा ट्रांसफर या सरेंडर

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : राज्य सरकार की ओर से वर्ष 2019 में गतिधारा योजना चालू की गयी थी जिसके तहत लोगों को सब्सिडी पर कार दिये आगे पढ़ें »

शिक्षा व्यवस्था को लेकर मिथुन चक्रवर्ती ने बोला तृणमूल सरकार पर हमला

6 महीने के लिये मुख्यमंत्री बनाने पर बदल दूंगा राज्य को सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की शिक्षा व्यवस्था आगे पढ़ें »

ऊपर