
Mid-adult man clutching his chest in pain with a possible heart attack. He wears a blue, button down dress shirt. Heart disease.
रक्त में कोलेस्ट्रॉल का अधिक बढ़ना दिल के दौरे का कारण बनता है किंतु इसका कम होना हृदयाघात का कारण भी बन सकता है। रक्त में कोलेस्ट्राल के अधिक बढ़ने से दिल का दौरा पड़ता है, यह अनेक अवसरों पर देखा-परखा गया है। इस अधिक कोलेस्ट्राल की स्थिति में एलडीएल कोलेस्ट्राल मस्तिष्क की धमनियों में रक्त का थक्का बन वहां फंस जाता है जिससे यह क्लाट दिल के दौरे का कारण बनता है। इसे 200 के आसपास रहना चाहिए किंतु उसके अत्यंत कम होने पर रक्त धमनियां मजबूत न होकर अत्यंत निर्बल हो जाती हैं। ऐसी स्थिति भी दिल के दौरे का कारण बनती हैं इसलिए शरीर में 200 के आसपास कोलेस्ट्राल की उपस्थित जरूरी हो जाती है। इस नए निष्कर्ष ने पूर्व की आम धारणा को शक के घेरे में ला खड़ा किया है। अतएव कम कोलेस्ट्राल को दिमागी दौरे को रोकने में सहायक नहीं अपितु खतरनाक बताया गया है।