लीवर को हेल्दी रखने के लिए पिएं गन्ने का जूस

कोलकाता : फलों का जूस शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। लोग हर मौसम में तरह-तरह के फलों का जूस पीना पसंद करते हैं लेकिन कुछ फल ऐसे होते हैं जिनका जूस साल में कभी भी पीना आपकी सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है। पौष्टिक तत्वों से भरपूर गन्ना हमारे लिए कई रूपों में लाभदायक साबित हो सकता है। हरा भरा दिखने वाला गन्ना न सिर्फ सर्दियों में शरीर को स्वस्थ रखता है बल्कि गर्मियों में बॉडी को ठंडा रखता है। आपको बता दें कि गन्ने का जूस पीने से न सिर्फ शरीर की इम्यूनिटी बढ़ती है बल्कि यह शरीर को कई तरह की गंभीर बीमारियों से लड़ने में भी मदद करता है। स्वाद में मीठा होने के बावजूद भी गन्ने के जूस में फैट की मात्रा बिल्कुल कम होती है। गन्ने के जूस में नींबू और हल्का सेंधा नमक मिलाकर पीने में यह और भी स्वादिष्ट लगता है और साथ ही यह शरीर को एनर्जी से भरकर स्वस्थ रखता है। गन्ने में फाइबर की मात्रा भी काफी अधिक पाई जाती है। गन्ने का ताजा जूस पीलिया, एनीमिया और एसिडिटी को कम करने में मदद करता है। गर्मियों में गन्ने का जूस पीने से शरीर ठंडा होता है और पेट संबंधी परेशानियां कम होती हैं। आइए आपको बताते हैं गन्ने के जूस के फायदों के बारे में।
डायबिटीज में फायदेमंद
गन्ना हमारे शरीर में ग्लूकोज की मात्रा को बैलेंस करता है जिसकी वजह से इसे डायबिटीज की बीमारी में भी पिया जा सकता है। प्राकृतिक मीठास से भरा गन्ने का जूस डायबिटीज रोगियों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।0
लीवर के लिए रामबाण
किसी व्यक्ति को पीलिया होने पर गन्ने का जूस पिलाया जाता है। गन्ने का जूस लीवर के लिए बहुत अच्छा होता है। यह लीवर से जुड़े रोगों को दूर करता है और लीवर को सही तरीके से काम करने में मदद करता है।
इम्यूनिटी बढ़ाता है
गन्ने का जूस पीने से शरीर की इम्यूनिटी पावर बढ़ती है। इम्यून सिस्टम स्ट्रॉन्ग होने से शरीर कई प्रकार के वायरल रोगों से दूर रहता है।
वजन कम करता है
गन्ने में फाइबर की मात्रा अधिक होती है जो बढ़ते हुए वजन को कम करने में मदद करता है। यह शरीर में हानिकारक कोलेस्ट्रॉल को भी कम करता है जिससे वजन कंट्रोल में रहता है और दिल भी स्वस्थ रहता है।
स्किन को बनाता है ग्लोइंग
गर्मियों में तेज धूप और पसीने की वजह से स्किन अपना निखार खोने लगती है। ऐसे में गन्ने को जूस पीने से त्वचा ग्लोइंग बनती है। गन्ने का जूस पीने से स्किन का निखार बना रहता है।
पिंपल्स और दाग-धब्बों को करे दूर
गन्ने का जूस पीने से पिंपल्स को दूर करने में मदद मिलती है। गन्ने में शुक्रोज की मात्रा अधिक होती है जो किसी भी घाव के भरने में मदद करता है। यह चेहरे पर होने वाले सभी दाग-धब्बों को खत्म करता है और शरीर के गंदे खून को साफ करता है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Panchayat Election : नामांकन के दौरान अशांति के बीच राज्य चुनाव आयोग ने बुलायी सर्वदलीय बैठक

अशांति व हिंसा को लेकर चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : राज्य में पंचायत चुनाव के नामांकन में पहले दिन से ही आगे पढ़ें »

…तो इसलिये सुकांत ने की राज्यपाल से मुलाकात

चुनाव में केंद्रीय वाहिनी की तैनाती की मांग पर सुकांत मिले राज्यपाल से सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : राज्य में पंचायत चुनाव में अशांति की आंशका के आगे पढ़ें »

ऊपर