
कोलकाता : कोरोना महामारी ने हम इंसानों की दुनिया ही बदल कर रख दी है। घातक महामारी ने सामाजिक, आर्थिक, मनोवैज्ञानिक, भावनात्मक रूप से हमें प्रभावित किया है। लंबे समय से चल रहे लॉकडाउन में व्यापारिक, वित्तिय गतिविधियां ठप्प, दफ्तर बंद, बच्चों के स्कूल बंद, खेलना बंद, बाज़ार शॉपिंग मॉल, सिनेमाघर बंद है। ऐसी स्थिति किसी ने भी अपने जीवन काल में नहीं देखी थी। कोरोना की दूसरी लहर तो और भी घातक साबित हुई। चारों तरफ हाहाकार मच गया लेकिन क्या जीवन ठहर जाएगा? क्या हम कोरोना के भय के साथ अपने जीवन में फिर से समान्य हो पायेंगें? कैसे करें इन सब कठिन परिस्थियों का मुकाबला। आपका अपना सुख दुख का साथी कोलकाता से प्रकाशित होने वाला हिंदी दैनिक सन्मार्ग आपके साथ खड़ा है। आपके लिए अब लाइफ कोच भी बनेगा सन्मार्ग। जानी मानी इंटरनेशनल लाइफ कोच डॉ. अभिलाषा द्विवेदी सुलझाएंगी आपके मन की गुत्थियां। देंगी आपके भावनात्मक डर और आशंकाओं के जवाब। कल यानी बृहस्पतिवार शाम को पांच से छह बजे तक सन्मार्ग फेसबुक पेज पर लाइव रहेंगी। आप अपने सवाल हमें [email protected] पर भेज सकते हैं। लाइव भी आप सवाल पूछ सकते हैं।