
हरियाणा : हरियाणा के नूंह में डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई की हत्या के आरोपियों को पकड़ लिया गया है। लेकिन इस गिरफ्तारी से पहले आरोपियों संग पुलिस की मुठभेड़ भी हुई। इसमें एक आरोपी को गोली भी लगी है। डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई नूंह जिले में अवैध खनन रोकने गये थे। उस दौरान उनको डंपर से कुचलकर मार डाला गया था। जानकारी के मुताबिक, सीआईए इंचार्ज सुरेंद्र सिद्धू की टीम व आरोपियों में मुठभेड़ हुई थी। आरोपियों को पकड़ने की कार्रवाई के दौरान यह एनकाउंटर हुआ था।