हरा धनिया हेल्थ के लिए है काफी फायदेमंद, खाने में करते रहें इस्तेमाल

कोलकाता : धनिया के बीज हों या पाउडर या फिर पत्तियां। इन सबका इस्तेमाल किचन में लगभग हर रोज ही होता है। लेकिन आज बात करते हैं हरे धनिये के बारे में, जो केवल सब्जी और तमाम तरह के डिशेज के स्वाद को ही नहीं बढ़ाता है। बल्कि प्रेजेंटेशन को भी कई गुना खूबसूरत बना देता है। लेकिन आपको शायद ये न पता हो कि हरा धनिया सेहत  के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। इसको डाइट में शामिल करने से शरीर को एक नहीं बल्कि कई सारे फायदे  मिलते हैं। आज हम आपको सेहत के लिए हरा धनिया खाने के फायदों के बारे में बताते हैं। जिसको जानने के बाद आप भी हरा धनिया खाना बहुत ज्यादा पसंद करने लगेंगे। आइये जानते हैं हरा धनिया के फायदों के बारे में

आंखों की रोशनी बढ़ती है

हरा धनिया आंखों की रोशनी को बढ़ाने में मदद करता है। इसकी वजह है कि हरा धनिया विटामिन ए से भरपूर होता है। इसको लगातार डाइट में शामिल करने से आई साइट अच्छी होती है और आंखों में दर्द की दिक्कत भी दूर होती है।
बॉडी को देता है पोषण

हरा धनिया शरीर को पोषण देने में ख़ास भूमिका निभाता है। दरअसल, हरे धनिये की पत्तियों में मैग्नीशियम, कैल्शियम, विटामिन ए, विटामिन सी और पोटैशियम जैसे कई पोषक तत्व होते हैं, जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं।

इम्यूनिटी बढ़ती है

हरा धनिया खाने से इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता है जिससे इम्यूनिटी बढ़ती है। इम्यूनिटी को स्ट्रांग करने में रोल निभाता है हरे धनिया में मौजूद विटामिन सी, जो आपको किसी भी तरह के वायरस से बचाने में मददगार बनता है।

डाइजेशन बेहतर बनाता है

डाइजेशन को बेहतर बनाने में भी हरा धनिया अच्छा रोल निभाता है। इसको रोजाना डाइट में शामिल करने से पाचन तंत्र सही तरह से काम करता है और गैस, कब्ज और अपच जैसी दिक्कतों से राहत मिलती है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

फिल्म में लीड रोल देने के नाम पर इस निर्देशक ने की ठगी

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : फिल्म में मुख्य भूमिका दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 20 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में जादवपुर थाना आगे पढ़ें »

जोड़ासांको में ऑटो की टक्कर से दो घायल

सन्मार्ग संवाददाता  कोलकाता : जोड़ासांको थानांतर्गत एमजी रोड पर एक तेज रफ्तार ऑटो की टक्कर लगने से दो लोग घायल हो गए। घायलों में एक व्यक्ति आगे पढ़ें »

ऊपर