
रांची : झारखंड के सभी सरकारी आवासीय स्कूलाें में 18 जनवरी से 10वीं और 12वीं की पढ़ाई शुरू हाेगी। मुख्यमंत्री की अनुमति के बाद स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने स्कूल खाेलने का आदेश जारी कर दिया है। अब नेतरहाट आवासीय विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय और इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय के 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स 18 जनवरी से स्कूल आ सकेंगे। विभागीय सचिव राहुल शर्मा ने बताया कि मैट्रिक-इंटर की परीक्षाओं के मद्देनजर सरकार ने यह निर्णय लिया है। अनुमति मिलने के बाद इन स्कूलाें काे साफ-सफाई के लिए 4 दिन का समय दिया गया है। स्कूलाें काे काेराेना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करना हाेगा।