सरकारी बैंक के लॉकर से चुरा लिये 1.25 करोड़ के स्वर्ण आभूषण | Sanmarg

सरकारी बैंक के लॉकर से चुरा लिये 1.25 करोड़ के स्वर्ण आभूषण

बैंक की लॉकर इंचार्ज सहित दो गिरफ्तार

पार्क स्ट्रीट थाना इलाके की घटना

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : महानगर में एक सरकारी बैंक के लॉकर से ग्राहक के 1.25 करोड़ रुपये के सोने व हीरे के जेवरात चुरा लिये गये। घटना पार्क स्ट्रीट थाना इलाके की है। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए बैंक के लॉकर की इंचार्ज सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम मौमिता शी (30) और मिथुन शी (42) हैं। मौमिता बैंक में लॉकर इंचार्ज का काम करती थी। कोलकाता पुलिस के एंटी बैंक फ्रॉड सेक्शन के अधिकारियों ने दोनों को कसबा स्थित उनके घर से पकड़ा है। अभियुक्तों के पास से 29.72 लाख रुपये नकद, 748 ग्राम सोने के आभूषण, 6 कीमती मोबा‌इल फोन और एक कीमती इनोवा कार जब्त की गयी है। शनिवार को अभियुक्तों को अदालत में पेश करने पर उन्हें 22 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

क्या है पूरा मामला

पुलिस के अनुसार शशि पसारी नामक महिला ने गत 14 दिसंबर को पार्क स्ट्रीट थाने में एक सरकारी बैंक के लॉकर में रखे उनके 1.25 करोड़ रुपये के सोने व हीरे के जेवरात चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी। महिला ने बताया कि बैंक के लॉकर में उन्होंने आभूषण रखे थे। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने बैंक की कर्मचारी मौमिता शी और उसके भाई के बैंक अकाउंट पर नजरदारी रखी। नजरदारी के दौरान पुलिस ने पाया कि दोनों के अकाउंट में लाखों रुपये नकद जमा करने के साथ ही गहने खरीदे गये। इसके अलावा कीमती कार भी खरीदी गयी। अभियुक्त नये आईफोन सहित लैपटॉप भी खरीदे थे। जांच में पता चला कि लॉकर से गहने चुराने के बाद मौमिता और उसके भाई ने गहनों को एक ज्वेलरी दुकान में बेच दिया और फिर उन गहनों को बदलकर करीब 800 ग्राम आभूषण लिया और बाकी गहनों के बदले नकद रुपये सहित अन्य सामान ले लिये। चोरी के गहने बेचकर मिले रुपये से उन्होंने कार सहित अन्य सामान खरीदे थे। पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर उक्त दुकान का पता लगा रही है जहां आभूषण को बेचा गया था। इसके अलावा पुलिस का मानना है कि अभियुक्त ने और भी गहनों को लॉकर से चुराया होगा। फिलहाल पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

Visited 156 times, 6 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर