
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पोस्ता थानांतर्गत सर हरिराम गोयनका स्ट्रीट स्थित एक मंदिर से भगवान की मुकुट और बांसुरी चुराने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम ओमप्रकाश शास्मल है। रविवार को अदालत में पेश करने पर उसे 1 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले मंदिर के पंडित की तरफ से भगवान की मुकुट व अन्य आभूषण चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी गयी थी । मामले की जांच के दौरान पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था। उन दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने अभियुक्त को पकड़ा है।