
कोलकाताः इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि उम्र के साथ न केवल लोगों के स्वभाव में अंतर आ जाता है बल्कि अपने साथी को लेकर उनकी पसंद-नापसंद भी बदल जाती है। इसलिए कहा भी गया है कि एक पड़ाव पर आकर रिश्ते पहले जैसे बिल्कुल भी नहीं रहते। इस दौरान संबंधों में न केवल बदलाव आने लगता है बल्कि सात जन्मों तक साथ निभाने वाला वादा भी कमजोर पड़ता नजर आता है। हालांकि, धोखा देने के मामले में अभी तक मर्दों का नाम ही खराब था। लेकिन एक स्टडी की मानें तो इस मामले में महिलाओं ने बाजी मारी है।
जी हां, सुनकर जरूर अजीब लगेगा, लेकिन एक स्टडी कहती है कि 18 से 29 साल की महिलाओं में मर्दों की तुलना धोखा देने की संभावना अधिक होती है। वह न केवल बहुत जल्दी से अपने साथी से बोर हो जाती हैं बल्कि पार्टनर को धोखा देने के साथ ही वह नए हमदम की तलाश में भी जुट जाती हैं। हालांकि, एक स्टडी में विवाहित महिलाओं को भी रखा गया था, जिनके जो नतीजे निकलकर सामने आए हैं, वह किसी का भी दिमाग खराब कर सकते हैं। दरअसल, इस स्टडी में बताया गया है कि अगर कोई महिला 29 साल की उम्र में शादी करती है, तो 36 से 37 साल की उम्र के बीच उसके अपने पति को धोखा देने की संभावना रहती है।
इस उम्र में देती हैं लड़कियां सबसे ज्यादा धोखा