Gobardanga श्मशान के पास इस वजह से घूम रहे है भूत

बारासात : बारासात (barasat) अंचल के गोबरडांगा (Gobardanga) थाना अंतर्गत गोबरडांगा श्मशान इलाके में पिछली कुछ रातों से सादे लिवास में घूम रहे भूत (ghost) को लेकर लोगों में भारी आतंक बना हुआ था। शाम होते ही लोग इस डर से घर में घुस जा रहे थे। कितनी भी जरूरत क्यों ना हो वे श्मशान के आसपास के इलाके में भी जाने से परहेज कर रहे थे ताकि कहीं उनके सामने वह भूत ना आ जाये।

सामने आयी भूत की असलियत 

भूत के इस आतंक का आखिरकार अंत हुआ। सोमवार की रात जो असलियत सामते आयी उससे सभी सकपका गये। मिली जानकारी के अनुसार भूत के इस आतंक को लेकर पुलिस ने यहां इलाके में विशेष नजरदारी शुरू कर दी थी। इस क्रम में सोमवार की रात वहां ड्यूटी कर रहे कुछ सिविक वॉलंटियर ने भी सादे कपड़े में एक आकृति को इधर-उधर भागते देखा। उन्होंने साहस दिखाते हुए इसका पीछा किया और उस भूत को पकड़ लिया। उन्होंने देखा कि वह कोई भूत नहीं बल्कि इलाके का ही एक किशोर था जिसने अजीब तरह का मेकअप कर रखा था। उसने सादे कपड़े की धोती पहन रखी थी।

भूत बनकर क्यों घूम रहा था वह ? 

वह भूत बनकर क्यों घूम रहा था ? यह पूछने पर उसने बताया कि उसके कुछ साथी इसका वीडियो बना रहे थे जिसे वे सोशल मी​डिया पर डाल रहे थे हालांकि उससे पूछा गया कि कैमरा कहां है और उसके साथी कहां हैं तो उसने बताया कि वे सभी भाग गये हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की अभी जांच कर रही है। वहीं असली भूत के सामने आ जाने के बाद से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है, साथ ही पु​लिस की भूमिका की भी वे सराहना कर रहे हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Primary Recruitment: ‘2 महीने में 800 लोगों को देनी होगी नौकरी’, कलकत्ता हाईकोर्ट का निर्देश

कोलकाता: SSC मामले में करीब 25 हजार से ज्यादा नौकरियां रद्द करने के बाद आज कलकत्ता हाईकोर्ट ने फिर बड़ा आदेश दिया है। आज गुरुवार(25 आगे पढ़ें »

ऊपर