
अजमेर : राजस्थान के अजमेर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवती के प्रेमी ने जबरदस्ती उसके साथ रेप किया। सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि दोनों के बीच रिलेशनशिप को अभी एक महीना ही पूरा हुआ। इसी बीच आरोपी ने कई बार उसे जयपुर और अजमेर की अलग-अलग जगह ले जाकर अपनी हवस का शिकार बनाया। इसके बाद धोखा भी दे दिया। अब पीड़िता ने आरोपी प्रेमी उसकी गर्लफ्रेंड और एक अन्य महिला के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
पीड़िता ने बताई अपनी दर्दभरी दास्तां
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया है कि करीब 2 महीने पहले वह मकान की तलाश में थी। इसी दौरान गंज थाना इलाके में एक युवक की उससे मुलाकात हुई। युवक ने किसी तरह उसे मनाया तो वह उसके घर में ही रहने लगी। 14 फरवरी की बात है जब युवक ने युवती को प्रपोज कर दिया इसके साथ ही आरोपी युवक ने उससे शादी करने का भी वादा किया। इसके बाद ही युवक उसे अपने साथ पहले तो अजमेर के एक होटल में लेकर गया और उसके बाद अजमेर और जयपुर में कई जगह उसके साथ रेप किया।
जिंदगी बर्बाद करने की दे रहा धमकी
पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि 14 मार्च को युवक की गर्लफ्रेंड और एक अन्य महिला ने पीड़िता से झगड़ा कर लिया। झगड़े के बाद उस युवक ने पहले तो पीड़िता के साथ मारपीट की और फिर उसे धक्के देकर घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि आरोपी ने उससे हजारों रुपए भी लिए थे। जो वापस नहीं दिए और युवक पीड़िता को जिंदगी बर्बाद करने की भी धमकियां दे रहा है साथ ही बोल रहा है कि वह उसका कुछ भी बिगाड़ नहीं पाएगी।