कमर तक लंबे बाल पाने के लिए अपनाये दादी का यह चमत्कारी नुस्खा

कोलकाताः महिलाओं की खूबसूरती उनके काले, लंबे और घने बाल होते हैं। वैसे आमतौर पर लंबे बालों का शौक हमेशा ही लड़कियों और महिलाओं में दिखता है। हालांकि, आजकल के बिजी जीवनशैली में बालों की उचित देखभाल कर पाना बहुत ज्यादा मुश्किल है। ऐसे में अगर बालों की देखभाल सही तरीके से नहीं होती है, तो इस वजह से बालों तक उचित पोषण भी नहीं पहुंच पाता है और बाल बहुत जल्दी खराब हो जाते हैं। यदि आप भी लंबे और काले बाल चाहते हैं तो हम आपको एक देसी नुस्खा बताने जा रहे हैं यह आपके काम आएगा। यह घरेलू नुस्खा है जो बहुत बेहतरीन है। जी दरअसल यह नुस्खा गुड़हल के फूल से जुड़ा है और इसे बालों में इस्तेमाल करने का एक बेहद आसान तरीका है।

सामग्री-

1गुड़हल का फूल पत्तियों सहित

1बड़ा चम्मच मेथी दाना

1बड़ा चम्मच नारियल का तेल

1मुट्ठी मीठी नीम

1कप दही

विधि- जिस दिन आपको अपने बालों को यह घरेलू ट्रीटमेंट देना हो, ठीक एक रात पहले आपको गुड़हल के फूल (बालों के लिए गुड़हल के फूल के फायदे) को नारियल के तेल में डिप करके रख देना है। जी दरसल गुड़हल के फूल को डिप करने से पहले नारियल तेल में मेथी दाने और मीठी नीम की पत्तियां डाल कर उसे गरम कर लें और फिर इस सामग्री को ढक कर रख दें। इसके बाद आपको दूसरे दिन सुबह के समय इस सामग्री को पीस का पेस्ट तैयार करना है और उसे दही में मिक्स कर लेना है।

अब आप इस पेस्ट को बालों में जड़ों से लेकर लेंथ तक लगाएं और 30से 45मिनट तक लगा रहने दें। अब आप साधारण पानी से बालों को वॉश करें और नेचुरली सूख जानें दें। आप इस ट्रीटमेंट के दूसरे दिन आप बालों को शैंपू से वॉश कर सकती हैं। उसी दिन बालों को वॉश करने इस ट्रीटमेंट का सारा असर बालों से गायब हो जाएगा। आपको इसको हफ्ते में एक बार बालों में जरूर लगाना है। ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसा करने से आपको निश्चित ही अच्‍छा रिजल्‍ट नजर आ जाएगा।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Abhishek Banerjee के काफिले पर हमले के आरोप में भाजपा कर्मी गिरफ्तार

गिरफ्तार लोगों की संख्या में हुयी 10, कई अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी झाड़ग्राम : झाड़ग्राम जिले में नवज्वार यात्रा के समय अभिषेक बनर्जी के काफिले आगे पढ़ें »

फिल्म में लीड रोल देने के नाम पर इस निर्देशक ने की ठगी

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : फिल्म में मुख्य भूमिका दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 20 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में जादवपुर थाना आगे पढ़ें »

ऊपर