
कोलकाता : हिंदू धर्म के अनुसार, आज भगवान हनुमान को समर्पित दिन मंगलवार है। इस दिन श्री हनुमान की पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना करने से सभी प्रकार की बाधाओं का नाश होता है। हर मंगलवारों पर हनुमान जी की पूजा पूरे विधि-विधान से करने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। आज हम आपको कर्ज से छुटकारा पाने के कुछ खास उपायों को बताने जा रहे हैं, तो आइये जानते हैं कौन से वो उपाय…
1. मंगलवार के दिन संकटमोचक के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करने से कर्ज से छुटकारा मिलता है।
2.मंगलवार के दिन दान और गरीबों-जरूरतमंदों की मदद करने से कर्ज से जल्दी मुक्ति मिलती है।
3.मंगलवार को ऋण मोचन अंगारक स्तोत्र का पाठ करना काफी फलदायी सिद्ध होता है। ऐसा करने से सालों पुराना कर्ज भी शीघ्र अति शीघ्र उतर जाता है।
4.इस दिन सुंदरकांड का पाठ करना काफी शुभ माना जाता है। इससे जीवन के सभी कष्टों से छुटकारा मिलता है।
5.हो सके तो इस दिन व्रत भी रखें, साथ ही सुबह जल्दी उठकर स्नानादि करने के बाद ‘ओम हनुमते नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें। इससे व्यक्ति की आर्थिक स्थिति बेहतर होती है।