पहले की पीएम मोदी की तारीफ, फिर उपेंद्र कुशवाहा ने किया जेडीयू छोड़ने का ऐलान

नई दिल्ली : उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार (20 फरवरी) को जेडीयू को छोड़ने का ऐलान कर दिया है। साथ ही उन्होंने नई पार्टी की घोषणा की है। उन्होंने अपनी पार्टी का नाम राष्ट्रीय लोक जनता दल रखा है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मैं पार्टी की तमाम जिम्मेदारियां छोड़ रहा हूं। सीएम नीतीश कुमार और ललन सिंह को सुबह जानकारी दी थी। नीतीश कुमार 2-4 लोगों के कहने पर फैसले लेते हैं। उन्होंने कहा कि आज से एक नई राजनीतिक पारी की शुरूआत हो रही है। चुने हुए साथियों को पटना बुलाया है। सारे लोगों की अपनी परेशानी बता रहे थे, आम जनता के बीच भी एक विशेष चिंता है। सभी लोगों ने निर्णय लिया। ये निर्णय लेने की स्थिति क्यों पैदा हुई। शुरूआती दौर में लालू जी ने भी जनता का ख्याल रखा, लेकिन बाद के दिनों में उनमें भटकाव आया। कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार ने शुरूआत में अच्छा किया, लेकिन अंत में जिस रास्ते पर उन्होंने चलना शुरू किया वह उनके और बिहार के लिए बुरा है। सीएम अपनी मनमर्जी नहीं कर रहे हैं, वे अब अपने आसपास के लोगों के सुझाव के अनुसार काम कर रहे हैं। वह आज अपने दम पर कार्रवाई करने में असमर्थ हैं क्योंकि उन्होंने कभी उत्तराधिकारी बनाने का प्रयास नहीं किया। अगर नीतीश कुमार ने उत्तराधिकारी चुना होता तो उन्हें इधर उधर देखने की जरूरत नहीं होती।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

अवैध हथियार सहित 2 गिरफ्तार

दक्षिण 24 परगना : बकुलतल्ला थाना क्षेत्र के कनकता मोड़ इलाके में पुलिस ने अवैध हथ‌ियार सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के नाम आगे पढ़ें »

बीटी रोड पर महिला को ट्रक ने मारा धक्का

खड़दह : शनिवार की सुबह सोदपुर गिरजा मोड़ बीटी रोड पर रास्ता पार कर रही रीता दास (71) को एक ट्रक ने धक्का मार दिया। आगे पढ़ें »

ऊपर