
मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी में बेखौफ अपराधियों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि दिनदहाड़े भीड़ भरी जगहों पर भी वारदात को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं। बुधवार शाम एक ज्वैलरी शॉप में करीब 1 करोड़ की डकैती हुई। बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर सिर्फ 2 मिनट में इस वारदात को अंजाम दिया। यह पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।
CCTV कैमरे में साफ दिखाई दे रहा है कि शाम 5 बजकर 32 मिनट पर 8 बदमाश दुकान में दाखिल हुए। दुकान में घुसते ही वो फायरिंग करने लगे। मौके पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई और लोग डरकर एक जगह पर बैठ गए। बदमाशों ने दुकान मालिक के 2 बेटों को गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस का कहना है कि करीब 55 लाख रुपये की डकैती हुई। वहीं दुकानदार का कहना है कि करीब 1 किलो सोने के गहने और 60-70 किलो चांदी व कैश सहित करीब 1 करोड़ (कुल मिलाकर 2 करोड़) की लूट हुई है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को देखकर अपराधियों को पहचानने की कोशिश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।