
नोएडाः अक्सर रेप या कई तरह से यौन शोषण के मामले सामने आते हैं, लेकिन अब डिजिटल रेप के मामले भी सामने आ रहे हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट इलाके में पांच साल की बच्ची से पिता द्वारा रेप का मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार एक पांच साल की बच्ची से उसके पिता ने ही डिजिटल रेप किया। मां ने ही इसकी शिकायत की है। यानी आरोपी की पत्नी ने ही इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पत्नी के अनुसार, उसके पति ने अपनी ही बेटी से इस तरह से रेप किया और उसे ये तब पता चला जब बेटी के पेट में दर्द हुआ। तब बेटी ने पापा की हरकतों के बारे में बताया। पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है। इस मामले में डिजिटल रेप बताया गया है
ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी नोएडा में एक आर्टिस्ट पर डिजिटल रेप का आरोप लगा था। आर्टिस्ट की उम्र 81 साल थी, जबकि पीड़िता सिर्फ 17 साल की थी। आरोप था कि सात साल तक 81 साल के आर्टिस्ट ने डिजिटल रेप किया था। इस मामले ने सनसनी मचा दी थी। अब फिर से इसी तरह का मामला सामने आया है।