फ्लैट में अपनी बेटी से ‘डिजिटल रेप’ करता था पिता, क्या होता है डिजिटल रेप?

नोएडाः अक्सर रेप या कई तरह से यौन शोषण के मामले सामने आते हैं, लेकिन अब डिजिटल रेप के मामले भी सामने आ रहे हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट इलाके में पांच साल की बच्ची से पिता द्वारा रेप का मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार एक पांच साल की बच्ची से उसके पिता ने ही डिजिटल रेप किया। मां ने ही इसकी शिकायत की है। यानी आरोपी की पत्नी ने ही इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पत्नी के अनुसार, उसके पति ने अपनी ही बेटी से इस तरह से रेप किया और उसे ये तब पता चला जब बेटी के पेट में दर्द हुआ। तब बेटी ने पापा की हरकतों के बारे में बताया। पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है। इस मामले में डिजिटल रेप बताया गया है

डिजिटल रेप क्या होता है?
अब सवाल उठता है कि डिजिटल रेप आखिर होता क्या है? या आरोपी डिजिटल रेप को कैसे अंजाम देते हैं। दरअसल, जब कोई शख्स या आरोपी उंगली, पैर की उंगली, अंगूठे का इस्तेमाल कर पीड़िता के प्राइवेट अंगों को छूता और उससे छेड़छाड़ करता है, या इससे आगे बढ़ता है, तब इसे डिजिटल रेप कहा जाता है। डिजिटल इसलिए कहा जाता है क्योंकि हाथ-पैर की उंगलियों, अंगूठे को हिंदी में अंक और अंग्रेजी में डिजिट कहा जाता है, इसलिए जब भी कोई शख्स हाथ-पैर की उंगलियों, अंगूठे के जरिये पीड़िता से छेड़छाड़ करता है तो इसे डिजिटल रेप कहा जाता है।

ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी नोएडा में एक आर्टिस्ट पर डिजिटल रेप का आरोप लगा था। आर्टिस्ट की उम्र 81 साल थी, जबकि पीड़िता सिर्फ 17 साल की थी। आरोप था कि सात साल तक 81 साल के आर्टिस्ट ने डिजिटल रेप किया था। इस मामले ने सनसनी मचा दी थी। अब फिर से इसी तरह का मामला सामने आया है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Kolkata Weather Update : शनिवार से बंगाल में भारी बारिश के आसार

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : एक बार फिर शनिवार से मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की संभावना की जानकारी दी गयी है। मौसम विभाग की आगे पढ़ें »

ऊपर