
कोलकाताः माता-पिता हमारे जन्म का आधार होते हैं लिहाजा किसी व्यक्ति के लिए मां-पिता की अहमियत जीवन में सबसे बड़ी होती है। कोई भी संतान पूरी जिंदगी उनकी ऋणी रहती है। शास्त्रों में भी कहा गया है कि माता-पिता के ऋण को चुका पाना संभव नहीं है। दुनिया में माता-पिता को समर्पित दिन भी रखे गए हैं। फादर्स डे हर साल जून के महीने में तीसरे रविवार को मनाया जाता है। इस बार फादर्स डे 20 जून को मनाया जाएगा। हर बच्चों का ये कर्तव्य होता है कि वे अपने पिता को उचित सम्मान दे व जरूरत पड़ने पर उनकी सभी जरूरतों को पूरा करे एवं उनका नाम रोशन करे। आप फादर्स डे के मौके पर कोट्स भेज सकते हैं।
- आप बदल सकते है लेकिन पापा का प्यार कभी नही बदलता है।
- पिता की डांट भले ही कड़वी हो लेकिन यह दवा के समान फायदेमंद होती है।
- पिता को खुशी उस समय दोगुनी हो जाती है जब उसकी पहचान बेटे के काम से होने लगे।
- एक पिता के लिए सबसे बड़ा खुशी का लम्हा होता है जब उसकी पहचान उसके बच्चों से होती है।
- एक पिता 100 अध्यापक के बराबर महत्व रखता है।पिता का अनुशासन ही आपको जीवन में महान बनाता है ।
- पिता का प्यार और उनका अनुशासन ही आपको जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।
- पापा है तो दुनिया है खुशिया है, बिन पापा के सब वीरान।
- पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है , तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है , जिंदगी में पिता का होना जरूरी है , पिता के साथ से हर राह आसान होती है।
- हर लम्हा खुशी का अहसास होता है जब पिता पास होता है।
- एक पिता अपने बच्चों के लिए सपने देखता है और उसे पूरा करने के लिए पूरी कोशिश करता है।पिता नारियल की तरह होते हैं।
- भले ही ऊपर से वो कड़क दिखाई दें पर अंदर से हमारे लिए उनमे असीम प्रेम होता है।
- दुख चाहे कितना भी आये लेकिन दुख की परछाई कभी अपने बच्चो पर नही आने देते है ऐसे होते है पिता।
- भले ही एक पिता कितना भी नाराज हो जाये पर अपने दिल से अपने बच्चे की हर गलती माफ कर देते हैं।